CM

15

युवक की हत्या के मामले मे प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार।

युवक की हत्या के मामले मे प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार।

:- थाना बतौली अंतर्गत युवक की हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
:- पुलिस टीम द्वारा चंद घंटो के भीतर मामले मे शामिल प्रेमी प्रेमिका कों किया गया गिरफ्तार।
:- शादी नही करने की मंशा होने पर युवती द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर मृतक कों बुलाकर टांगी से प्राणघातक वार कर कारित की गई थीं घटना।
:- आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त खून लगा टांगी, फावड़ा एवं मृतक का जूता किया गया बरामद।
:- गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।


⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अगर साय लकड़ा साकिन जजगा उपरपारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा द्वारा थाना सीतापुर आकर गुम इन्सान रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का लड़का अमृत लकडा उम्र 30 वर्ष दिनांक 26/04/25 कों ग्राम जजगा थाना सीतापुर से घर में बिना बताये कही चला गया है। जिसका पता चलाश आस पास रिस्तेदार में पता किये कहीं पता नहीं चल रहा हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे गुम इंसान क्रमांक 35/25 कायम कर जांच मे लिया गया।

⏩ पुलिस टीम द्वारा मामले मे गुम इंसान का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान जांच गुम इंसान अमृत लकड़ा द्वारा उपयोग किये गये मोबाइल के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त किये जाने पर घोघरा निवासी पुष्पा केरकेट्टा से बातचीत होना पाया गया था, पुलिस टीम कों मामले मे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त गुम इंसान का विवाह पुष्पा केरकेट्टा से आगामी दिनों के होना तय हुआ था, पुलिस टीम द्वारा पुष्पा केरकेट्टा से मामले मे पूछताछ किया गया एवं अन्य तकनिकी जानकारी भी पुलिस टीम द्वारा प्राप्त की गई जिसमे पुष्पा केरकेट्टा द्वारा घोघरा निवासी एक अन्य युवक से लगातार सम्पर्क मे होना पाया गया, संदेह के आधार पर मामले मे पुष्पा केरकेट्टा एवं बबलु बहान टोप्पो साकिन घोघरा कों हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो संदेहियो द्वारा षड़यंत्र पूर्वक अमृत लकड़ा कों मिलने के बहाने बुलाकर घोघरा घुटरी तरफ ले जाकर टांगी से प्राणघातक वार कर शव कों दफना देना बताया गया।

⏩ मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस टीम कों मामले मे गुम इंसान का शव बरामद कर मामले मे आरोपियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति मे एफएसएल टीम व डाक्टरों के टीम एवं परिजनों के समक्ष शव कों दफ़न किये गये गड्ढे से बरामद कर देखा गया, जो मृतक के शव के सिर में टांगी से मारकर हत्या करना पाये जाने पर मौके पर देहानी नालसी चाक कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मृतक के शव का पीएम कराया गया। बाद थाना वापस आकर नम्बरी अपराध अपराध क्रमांक 164/25 धारा 61(2)क, 103(1), 238 क, 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ पुलिस टीम द्वारा मामले मे गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम *01 बबलू बहान टोप्पो आत्मज मैना राम टोप्पो उम्र 22 वर्ष (02) पुष्पा केरकेट्टा आत्मज बंसत लाल केरकेट्टा उम्र 22 वर्ष दोनों साकिन घोघरा थाना बतौली* का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक कों दोनों आरोपियों द्वारा एक राय होकर षडयंत्र पुर्वक अमृत लकड़ा को मिलने बुलाकर घुटरी तरफ ले जाकर टांगी से सिर में प्राणघातक वार कर हत्या कारित करना एवं शव को दोनों  आरोपियों द्वारा मिलकर वहीं पास कुछ दुरी मे जमीन में फावड़ा से गडढा कर दफना देना स्वीकार किया गया हैं, आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त खून लगा टांगी, फावड़ा एवं मृतक का जूता बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों  प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, उप निरीक्षक रघुनाथ भगत,प्रधान आरक्षक राम बचन राम, नन्द कुमार प्रजापति, फलेन्द्र पैकरा, छत्रपाल सिंह,सुमन कुजूर, महिला प्रधान आरक्षक फ़िलोमीना पन्ना, आरक्षक संजय, गंगा प्रसाद दिलबोधन, अशोक कुजूर, धनकेश्वर यादव, राजेश खलखो, विजय सिंह, रामदेव राम, रवीनारायण, भगलूराम पैकरा, हिमांशु पांडे, जयनाथ राम, गजानन, महिला आरक्षक मेरी क्लरेट तिर्की, पूनम भगत, किरण तांडे सैनिक विनायक लकड़ा सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement