CM

15

जिला पंचायत सदस्य निर्मल कुजूर ने सरगुजा के समस्त ग्राम पंचायतों में युवा गृह निर्माण एवं पेसा नियम 2022 के प्रशिक्षण के लिए बजट आवंटित करवाने का किया मांग।

जिला पंचायत सदस्य निर्मल कुजूर ने सरगुजा के समस्त ग्राम पंचायतों में युवा गृह निर्माण एवं पेसा नियम 2022 के प्रशिक्षण के लिए बजट आवंटित करवाने का किया मांग।

*अंबिकापुर :-* सरगुजा की क्षेत्र क्रमांक 13 के जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर निर्मल कुजूर ने सरगुजा के समस्त ग्राम पंचायतों में युवा गृह निर्माण करवाने तथा पेसा नियम 2022 की प्रशिक्षण के लिए बजट अवंटित करवाने का मांग को लेकर कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौपा हैं। इसके संबंध में मुख्य कार्यापालन अधिकारी सरगुजा को भी ज्ञापन का प्रतिलिपि देकर बात किया, तब मुख्य कार्यापालन सरगुजा के द्वारा युवा गृह एवं पेसा नियम 2022 का प्रशिक्षण के लिए बजट अवंटित करवाने का आश्वासन दिए हैं। अब देखते हैं कि इस पर कितना अमल हो पाता हैं ??

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement