CM

15

अंजुमन मुरादिया कमेटी द्वारा तकिया शरीफ में हजरत बाबा मुरादशाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह वली रह अलैह का सालाना उर्स 29,30 एव 31 मई को मनाया जाएगा...

अंजुमन मुरादिया कमेटी द्वारा तकिया शरीफ में हजरत बाबा मुरादशाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह वली रह अलैह का सालाना उर्स 29,30 एव 31 मई को मनाया जाएगा...

अंबिकापुर/ ग्राम पंचायत रमपुरखुर्द (तकिया) तहसील अम्बिकापुर जिला सरगुजा उ०म० के द्वारा पारित प्रस्ताव कमांक 07 दिनांक 24. 04.2025 के तहत किया मजार शरीफ का सलाना उर्स (मेला) का आयोजन दिनांक 29. 30 एवं 31.05.2025 को अजुमन मुरादिया सोसायटी कमेटी तकिया के द्वारा कराये जाने की सूचना।
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि ग्राम पंचायत रनपुरखुर्द (तकिया) तहसील अम्बिकापुर जिला सख्गुजा छ०म० के द्वारा सर्व सम्मति से पारित प्रस्ताव कमांक 07 दिनांक 24.04.2025 के अनुसार ग्राम पंचायत रनपुरखुर्द अंतर्गत स्थित तकिया मजार शरीफ (दरगाह) हजरत बाबा मुराद शाह व बाबा मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह का सलाना उर्स (मेला) का आयोजन दिनांक 29, 30 एवं 31 मई 2025 को अंजुमन मुरादिया सोसायटी कमेटी तकिया के द्वारा कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसके परिपालन में अंजुमन मुरादिया सोसायटी कमेटी तकिया के द्वारा दिनांक 29, 30. एवं 31 मई 2025 को तकिया मजार शरीफ में सलाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सूचना सादर प्रेषित है। ग्राम पंचायत स्नपुरखुर्द के द्वारा पारित उक्त प्रस्ताव की छायाप्रति अवलोकनार्थ संलग्न है।

अतः निवेदन है कि तकिया मजार शरीफ में सलाना उर्स आयोजन स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जाने तथा पुलिस बल की व्यवस्था करने की दया की जावे।

रमजान अंसारी सदर - धर्म के नाम पर कश्मीर में की गई कायरतापूर्ण और अमानवीय घटना की हम घोर निंदा करते हैं। इस प्रकार की हिंसा न केवल हमारे संविधान और मानवता के मूल्यों पर हमला है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी गंभीर चुनौती है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement