CM

15

जिला पंचायत कार्यालय अंबिकापुर के प्रथम सामान्य सभा में जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर निर्मल कुजूर ने ग्राम न्यायलय तथा वन नेशनल वन एजुकेशन का मुद्दा को प्रमुख रूप से उठाया।

जिला पंचायत कार्यालय अंबिकापुर के प्रथम सामान्य सभा में जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर निर्मल कुजूर ने ग्राम न्यायलय तथा वन नेशनल वन एजुकेशन का मुद्दा को प्रमुख रूप से उठाया।

*अंबिकापुर :-* दिनांक 17/04/2025 को जिला पंचायत कार्यालय अंबिकापुर के सभा कक्ष में समस्त जिला पंचायत सदस्यों का प्रथम सामान्य सभा का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सामान्य सभा में क्षेत्र क्रमांक 13 के जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर श्री निर्मल कुजूर को एजेंडा के तहत और वन नेशन वन इलेक्शन पर अपना विचार रखने के लिए मौका दिया गया। तब निर्मल कुजूर जी ने अपना विचार को प्रगट करते हुए कहा कि देश में केवल वन नेशन वन इलेक्शन लागू ही नहीं, बल्कि देश में वन नेशन वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए। क्योंकि हमारा देश में तीन प्रकार का एजुकेशन सिस्टम लागू हैं। वह पूर्ण रूप से समाप्त हो जाना चाहिए कहा। इस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति दिए, उनके इस मुद्दे ऊपर तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिए हैं । उसके बाद निर्मल कुजूर ने समस्त आदिवासी क्षेत्रों में समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाने के लिए पेसा क़ानून के तहत ग्राम न्यायलय खुलवाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि यह क़ानून में हैं। इसे लागू करने की जरूरत हैं और  ग्राम न्यायलय हर हाल में खुलना चाहिए । इसके अलावा ग्राम पंचायत राजापुर में सहकारी बैंक खोलने और ग्राम पंचायत बंदना में एटीएम मशीन लगवाने, बिना लोन लिए किसानों के खाता में लोन दिखाता हैं, उसका निराकरण  करने, उप तहसील राजापुर को मेन तहसील घोषित करने और ग्राम पंचायत महारानीपुर में नल जल योजना के तहत बिना पानी सप्लाई किए ही ऑनलाइन रिकार्ड में सप्लाई होना दिखा रहा हैं। उसकी जाँच विभाग को करने के लिए कहा हैं। चैनपुर के निवासी श्री संतराम तिर्की को पिछले वर्ष के तेंदुपत्ता का पैसा और उसका बोनस नहीं मिला हैं। उसका निराकरण करने के लिए उपस्थित विभाग के अधिकारी को कहा हैं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement