CM

15

जनहित में प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर में सेवा किटी समूह में शहर को दिया चौथा वाटर कूलर...


 जनहित में प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर में सेवा किटी समूह में शहर को दिया चौथा वाटर कूलर...
************
अंबिकापुर/ शहर की सेवा भावी बहनो का समूह सेवा किटी 2019 से जनहित में अपनी सेवा दे रही है, कल दिनांक 16 अप्रैल को ब्रम्हकुमारी विद्यया दिदी , श्री अमोलक सिह ढिल्लो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एव सभापति नगरनिगम श्री हरमिंदर सिह  के कर कमलों से प्रतीक्षा बस स्टैंड में यात्रियों के लिए भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए शहर में चौथा वाटर कूलर सौपा गया, इस अवसर पर वरिष्ट समाज सेवी मंगल पांडे, आर्ट ऑफ लिविंग से अजय तिवारी, नवबिहान से अनिल मिश्रा जी,नितिन फ्लोकर जी,अमृत जी विशिस्ट अतिथि उपस्थित थे, 
अतिथियों ने सेवा किटी समूह के भीषण गर्मी में इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद और निरन्तर शहर में किये जा रहे कार्य की सराहना की, समूह की संस्थापिका वन्दना दत्ता ने अपने उदबोधन में सेवा समुह के कार्यो से अवगत कराया, समूह की सेवा सदस्य कुंजबाला जायसवल, नीलिमा गोयल, पूनम जायसवल, बलविन्दिर टुटेजा, नमिता चावला, मीना वर्मा, नीलिमा मिश्रा, बानी मुखर्जी, अंजना परिहार, सुनीता दास उपस्थित थी, ,
      उपस्थित अतिथियों ने इस समूह के शहर में जनहित के कार्यो की सराहना करते हुवे अपने अनुभव भी बताये, विद्य्या दिदी ने, गर्मी में ठंडा पानी पूरे शरीर को शीतल कर देता है  कहा, अतरिक्त पुलिस  अधीक्षक एव सभापति ने , मंगल पांडे जी ने, अजय तिवारी जी ने अपने सम्बोधन में शहर की मातृशक्ति के निरन्तर किये जा रहे, कोरोना काल की सेवा, अस्पताल में निशुल्क चाय सेंटर, जरूरतमन्दों को भोजन करवना, कन्या विवाह, बीमारी में सहयोग, शिक्षा में सहयोग को अतुलनीय और प्रेरणादायक बताया, 
       सयोजिका 
      सेवा किटी समूह
       अम्बिकापुर

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement