
रायपुर/ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग गुरप्रीत सिंह बाबरा के सानिध्य में किसान जवान संविधान जनसभा में शिरकत करने पहुंचे AICC महासचिव एवम छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचीन पायलट, AICC प्रशासन प्रभारी एवम् CWC सदस्य, नई दिल्ली गुरुदीप सिंह सप्पल और जनसभा के मुख्य अतिथि मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वागत वंदन हेतु माना एयरपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट~मुलाकात उनके साथ प्रेस कांफ्रेंस ने शामिल हुए साथ में पीसीसी छत्तीसगढ़ के संयुक्त महामंत्री डॉक्टर लालचंद यादव, प्रदेश किसान कांग्रेस के सचिव दूधनाथ यादव और पूर्व विधायक चंद्रदेव राय उपस्थित रहे!!!



