CM

15

थाना बतौली मे कोटवार सम्मेलन का हुआ आयोजन, ग्राम स्तर पर पुलिस की मजबूत पकड़।

थाना बतौली मे कोटवार सम्मेलन का हुआ आयोजन, ग्राम स्तर पर पुलिस की मजबूत पकड़।


:- आपराधिक गतिविधियों को रोकने पुलिस एवं कोटवार के बीच आवश्यक तालमेल हेतु किया गया सम्मलेन।
:- कोटवारो को ग्राम सुरक्षा के सम्बन्ध मे दिए गए दिशा निर्देश।
:- बाहरी व्यक्तियों के गाँव मे आमद रफ़्त पर पुलिस टीम को सुचना देने एवं साइबर ठगी की विभिन्न पहलुवो से किया गया जागरूक।
⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र मे कोटवार सम्मेलन का आयोजन कर ग्राम स्तर पर पुलिस टीम की मजबूत पकड़ रखने के साथ ही पुलिस एवं कोटवार के आपसी समन्वय से आपराधिक गतिविधियों को रोकने के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों का थाना परिसर मे सम्मलेन आयोजित किया गया, सम्मलेन का उद्देश्य ग्राम कोटवारो एवं पुलिस टीम के आपसी समन्वय से ग्राम सुरक्षा को मजबूत करना एवं पुलिस की प्राथमिक सुचना तंत्र कोटवारो को जागरूक कर ग्राम स्तर पर ठगी जैसी वरदातो को कम करना एवं आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही कर सख्त क़ानून व्यवस्था बनाये रखना है।
⏩ सम्मलेन बैठक के दौरान थाना प्रभारी बतौली ने कोटवारो को जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी या अनजान व्यक्ति के आने जाने, अनहोनी घटनाएं पर हर गांव में पैनी निगाह कोटवार के माध्यम से ही रखा जा सकता है, कोटवारों को निरंतर संपर्क में बने रहने से ग्राम स्तर पर किसी भी समस्या का निराकरण त्वरित गति से किया जा सकेगा, साथ ही ग्राम कोटवारो को ग्राम स्तर पर किसी भी बड़े विवाद, झगड़े या दुर्घटना एवं जमीन विवाद की सूचना प्राप्त होने पर उक्त सुचना को तत्काल पुलिस टीम से साझा करने की समझाइस दी गई। बैठक में ग्राम कोटवारो से साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों पर भी चर्चा की गई। कोटवारों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी फोन कॉल्स, और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी साइबर चुनौतियों के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि वे गांव के लोगों को इन खतरों से सतर्क करें और साइबर जागरूकता फैलाएं।

⏩ सम्मलेन बैठक के दौरान थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, थाना के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement