अम्बिकापुर
शासकीय विद्यालय व उनमें कार्यरत शिक्षकों के विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के निर्देश का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने दोनों जिला संचालक शकमलेश सिंह व संदीप पाण्डेय जी के नेतृत्व में कड़ा विरोध किया है तथा शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन व डीईओ सरगुजा के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा को आज ज्ञापन सौपा गया है और बताया कि युक्तियुक्तकरण के लिए जो विसंगतिपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया है उसके अनुसार युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से पूरे राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था चौपट हो जाएगी विदित है कि वर्ष 2008 के सेटअप के अनुसार शालाओं में शिक्षकों की पद स्थापना की गई है जिसके तहत वर्तमान में शालाओं में प्राथमिक शालाओं में एक प्रधान पाठक व दो सहायक शिक्षक व मिडिल स्कूल में एक प्रधान पाठक व चार शिक्षकों की व्यवस्था दी गई है जबकि वर्तमान युक्तियुक्त करण में प्रत्येक शालाओं से एक-एक शिक्षक का पद ही विलोपित कर दिया जा रहा है जिसका शिक्षक संघर्ष मोर्चा कड़ा विरोध दर्ज करता है इससे न केवल वर्तमान शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर ही कुठाराघात है बल्कि शिक्षकों का भविष्य भी अंधकार में प्रतीत होता है इसे विभिन्न स्तरों पर शाला त्यागी बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना होगी व शैक्षणिक गुणवत्ता भी प्रभावित होगी इन्होंने बताया कि युक्ति युक्त करण के पूर्व प्राचार्य व्याख्याता प्रधान पाठक प्रा शाला व मा शाला एवम शिक्षक के पदों पर लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने स्थांतरण नीति लागू करने से युक्तियुक्तकरण की बहुत सी समस्या का समाधान हो जाएगा और उसके बाद भी युक्तियुक्तकरण की जरूरत पड़ती है तो पूर्व स्वीकृत सेटअप के अनुसार युक्तियुक्तकरण किया जाए आज के इस एकदिवसीय ज्ञापन संबंधित कार्यक्रम में संघर्ष मोर्चा के बहुत सारे साथी उपस्थित रहे दोनों संचालकों ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि यदि शासन प्रशासन हमारी उचित मांगों पर विचार नहीं करता है और विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण का हमेशा विरोध रहेगा। और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी संघर्ष करने के लिए शिक्षकों को मजबूर होना पड़ेगा... आज इस ज्ञापन कार्यक्रम में मोर्चा के प्रांतीय संचालक मुकेश मुदलियार , जिला सह संचालक राकेश दुबे, संतोष यादव, राजेश सिंह,डुमेश वर्मा , भूपेंद्र सिंह, अमित सोनी , विकास भगत, देवकन्या गुप्ता , परमानंद गुप्ता, ओपी जायसवाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments