CM

15

धुआं-धुआं कराचीः लाहौर के बाद अब कराची और रावलपिंडी में सिरियल विस्फोट, धमाकों से दोनों शहरों में अफरातफरी का माहौल, पूरी तरह से हिला पाकिस्तान....

धुआं-धुआं कराचीः लाहौर के बाद अब कराची और रावलपिंडी में सिरियल विस्फोट, धमाकों से दोनों शहरों में अफरातफरी का माहौल, पूरी तरह से हिला पाकिस्तान....



इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान से आई है। एक बार फिर ताबड़तोड़ हमलों से पाकिस्तान हिल उठा है। लाहौर के बाद अब कराची और रावलपिंडी में सिरियल विस्फोट होने की खबर आई है। कराची के शराफी गोथ के पास धमाके की आवाज सुनी गई है। पूरे कराची में सायरन बज रहे हैं और कई जगहों को बंद कर दिया गया है। धमाकों के बाद कराची में फिर अलर्ट की घोषणा की खबरें हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बताया जा रहा है। वहीं रावलपिंडी शहर भी धमाकों से दहल उठा।


बता दें कि आज सुबह-सुबह लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके हुए। ये धमाके लाहौर के पुराने एयरपोर्ट के पास हुए हैं। इसके बाद लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। धमाके के चश्मदीद का दावा है कि ये हमला मिसाइलों से किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। हताहतों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरों से लग रहा है कि इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

वहीं अब पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची और रावलपिंडी में भी धमाके की गूंज सुनाई दी है। कराची के शराफी गोथ के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई है। इलाके के एसएसपी मालिर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से धातु के टुकड़े बरामद किए हैं। इसके अलावा विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है। विस्फोट की घटना के बाद बचाव और कानून प्रवर्तन दल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये सूचना मिली है। वहीं इस विस्फोट के बाद से कराची में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा बलों के भी होश उड़े हुए हैं। 

लाहौर के वॉल्टन रोड पर पर हुआ धमाका

पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह लाहौर के वॉल्टन रोड पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। वॉल्टर एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई। सायरन बजने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। आसपास के इलाकों में धुएं का गुब्बार भी उठते देखा गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वॉल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन ब्लास्ट हुआ है। यह विस्फोट ड्रोन की वजह से हो सकता है। जैमिंग सिस्टम की वजह से कथित तौर पर ड्रोन को मार गिराया गया।

सेना की गाड़ी पर हमला
वहीं बलूचिस्तान की बात करें तो यहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर अटैक कर दिया। वहीं इस ब्लास्ट में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की जानकारी भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीएलए ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमले के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आईईडी विस्फोटक कितना जोरदार हुआ। इस आईईडी विस्फोट के बाद सेना की गाड़ी के चीथड़े उड़ गए।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement