CM

15

मैनपाट तराई क्षेत्र के लिए दो नये पटवारी की नियुक्ति करवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जयमान एक्का ने किया आवेदन।

मैनपाट तराई क्षेत्र के लिए दो नये पटवारी की नियुक्ति करवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जयमान एक्का ने किया आवेदन।

*मैनपाट :-* मैनपाट तराई क्षेत्र में कुल 21 ग्राम पंचायत हैं। किन्तु  दो पटवारी श्री अरविन्द एक्का और श्री अनिमेष मिंज दो-दो हल्का को देख रहे हैं। जिसके चलते दोनों पटवारी को आवश्यकता से अधिक काम करना पड़ रहा हैं। आवश्यकता से अधिक कार्य की भार होने के कारण कई लोगों का राजस्व से संबंधित कार्य को समय पर पूर्ण नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते उसका खमियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा हैं। कई लोगों को हमेशा शिकायत रहता हैं कि मेरा फावती नमानांतरण, बटवारा, भूमि सीमांकन,  नक्शा सुधार, भू-अभिलेख रिकार्ड दुरुस्ती व अन्य प्रकार के राजस्व से संबंधित कार्य समय पर नहीं हो रहे हैं। यह सब परेशानी एक हल्का के लिए एक पटवारी के नियुक्ति होने से नहीं होता। किन्तु  दो पटवारियों के लिए एक हल्का के जगह दो-दो हल्का की जिम्मेदारी दी गई हैं। जिसके चलते समय पर कार्य नहीं हो रहे हैं। इन परेशानियों को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का ने ग्राम पंचायत खड़गांव में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में मैनपाट तराई क्षेत्र के लिए दो नये पटवारी की नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन किया हैं। अब देखना होगा कि उनके आवेदन को शासन-प्रशासन कितना तवाज्जो देती हैं।।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement