जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर निर्मल कुजूर ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर लंबित प्रकरण को निराकरण करने की मांग।
*अंबिकापुर :-* सरगुजा की क्षेत्र क्रमांक 13 के जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर श्री निर्मल कुजूर ने लम्बे समय से लंबित मुवाजा सहायता राशि, आर्थिक जन हानि सहायता राशि से संबंधित प्रकरण को निराकरण करवाने के लिए कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौपा हैं। वे लंबित प्रकरण हैं :-
1. खड़गांव व्यपावर्तन योजना के द्वारा निर्मित बांध का मुवाजा राशि जिन किसानों को आज़ दिनांक तक नहीं दिया गया हैं, उन्हें उचित मुवाजा राशि प्रदान की जाये।
2. मृतक दिनेश्वर दास पति इंद्रावती दास, जाति पनिका, निवासी डांगबुड़ा, तहसील राजापुर-मैनपाट, जिला सरगुजा ( छ. ग. ) की मृत्यु पानी में डूबने के कारण लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुका हैं। जिनके परिवार को आज़ दिनांक तक आर्थिक जन हानि सहायता राशि प्रदान नहीं किया गया हैं। पीड़ित परिवार को आर्थिक जन हानि सहायता राशि प्रदाय कराई जाये।
3. मृतक संग्राम पिता बनस राम, जाति मांझी, निवासी डांगबुड़ा, तहसील राजापुर-मैनपाट, जिला सरगुजा ( छ. ग. ) की मृत्यु पानी में डूबने के कारण दिनांक 01/08/2023 को हो चुका हैं। जिनके परिवार को आज़ दिनांक तक आर्थिक जनहानि सहायता राशि प्रदान नहीं किया गया हैं। पीड़ित परिवार को आर्थिक जन हानि सहायता राशि प्रदाय कराई जाये।
4. मृतका अमृता डोरा पिता परमेश्वर डोरा, जाति मांझी, निवासी ग्राम कतकालो, तहसील राजापुर-मैनपाट, जिला सरगुजा ( छ. ग. ) की मृत्यु आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण दिनांक 23/09/2021 को हो चुकी हैं। जिनके परिवार को आज़ दिनांक तक आर्थिक जन हानि सहायता राशि प्रदान नहीं किया गया हैं। पीड़ित परिवार को आर्थिक जन सहायता राशि प्रदाय कराई जाये।
उपरोक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण करवाने की मांग कलेक्टर सरगुजा से किया हैं। अब देखना यह होगा कि इन समस्याओं का निराकरण कितने दिन में हो पाता हैं ??
0 Comments