CM

15

पहाड़ी कोरबा के हत्यारे प्रवीण अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल उर्फ मग्गू की गिरफ्तारी किए जाने हेतु डॉ डी के सोनी ने आई जी सरगुजा को दिया आवेदन।


पहाड़ी कोरबा के हत्यारे प्रवीण अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल उर्फ मग्गू की गिरफ्तारी किए जाने हेतु डॉ डी के सोनी ने आई जी सरगुजा को दिया आवेदन। 
=======================
डॉ डीके सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दिनांक 19/5/2025 को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें यह उल्लेख किया गया कि बलरामपुर जिले के राजपुर थाना के बारियो चौकी अंतर्गत ग्राम भेस्की में सामुदायिक भूमि को धोखाधड़ी से हड़पने एवं कथित प्रताड़ना से तंग आकर भईरा कोरवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके आधार पर मृतक के पुत्र संतलाल ने थाना बरियों में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें यह बताया गया कि मृतक की पत्नी की भूमि जिसका भूमि खसरा क्रमांक 210, 213/2, 215, 240/10, 241/1, 245 रकबा 0.656, 0.097, 0.150, 1.259, 0.172, 0.134 हेक्टर भूमि 
जो ग्राम भेस्की में स्थित है मृतक की पत्नी जूबारो को खाता खुलवाने के नाम पर राजपुर लाकर पटवारी की सांठ-गांठ से बिना किसी के सहमति से चौहद्दी कटवा लिया गया जबकि जमीन में कई खातेदार है।
        भईरा कोरवा के मामले में बरियों चौकी में अपराध क्रमांक 90/2025 अंतर्गत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत आरोपी प्रवीण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल  उर्फ मग्गू ,राजपुर यशवंत कुमार, राहुल सिंह, शिवराम, महेंद्र गुप्ता एवं उदय शर्मा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध गया है जिसमें पुलिस चौकी बारियों के द्वारा कुछ आरोपियों को पड़कर जेल भेजा गया है लेकिन उक्त मामले के महत्वपूर्ण आरोपी एवं मास्टरमाइंड प्रवीण अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल उर्फ मग्गू अभी भी फरार है तथा वह अपनी धनबल के प्रभाव से बचने का प्रयास कर रहे हैं जबकि उपरोक्त दोनों की गिरफ्तारी कराया जाना आवश्यक है।
            आरोपी प्रवीण अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल उर्फ मग्गू के द्वारा बरियों एवं राजपुर क्षेत्र में अवैध तरीके से क्रेशर का संचालन किया जाता है तथा करोड़ों रुपए के शासन के टैक्स की चोरी भी की गई है जो 
क्रेशर संचालन किया जा रहा है और जितनी भूमि में उनके द्वारा पत्थर निकालने का काम किया गया है उतने पत्थर निकालने के संबंध में शासन को सही जानकारी नहीं दी गई है क्योंकि शासन को सही जानकारी देते तो उन्हें करोड़ों रुपए का टैक्स शासन को जमा करना पड़ता है इसी प्रकार 
अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन कर करोड़ों का चूना शासन को लगाया गया है एवं शासन के साथ भी धोखाधड़ी की गई है जिसके संबंध में भी अलग से कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
             आरोपी प्रवीण अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल उर्फ मग्गू का संपर्क बलरामपुर के कुछ ऐसे अधिकारियों से है जो उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं तथा खनिज विभाग कार्यालय बलरामपुर में जो आग लगा था उसमें उपरोक्त दोनों आरोपियों के पूर्ण संलग्नता है क्योंकि इनके द्वारा शासन को करोड़ों नहीं अरबो रुपए की टैक्स की चोरी की है और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से टैक्स जमा करने का लेख किया गया था उक्त दस्तावेजों को जलवाने में प्रवीण अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल उर्फ मग्गू का पूर्ण हाथ है इसलिए भी उनके विरुद्ध कार्रवाई कर तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
=======================
डॉ डीके सोनी अधिवक्ता 
एवं आरटीआई एक्टिविस्ट 
कार्यालय नवापारा अंबिकापुर 
जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 
मोबाइल नंबर 799424423

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement