CM

15

पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सर्वजनिक हित के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का ने 60 आवेदन जमा करके एक नया रिकार्ड बना दिया।

पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सर्वजनिक हित के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का ने 60 आवेदन जमा करके एक नया रिकार्ड बना दिया।

*मैनपाट :-* सुशासन तिहार कार्यक्रम 8 अप्रैल 2025 से 11अप्रैल 2025 तक चला था। जिसमें ग्राम पंचायत चैनपुर, तहसील मैनपाट का निवासी श्री जयमान एक्का ने अपने क्षेत्र के लिए सर्वजनिक हित को ध्यान में रख कर अकेला कुल 60 आवेदन करके नया रिकार्ड बना दिया हैं। बता दे कि श्री जयमान एक्का नाम का यह शख्स लम्बे समय से अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं। आज़  के दौर में कोई भी  व्यक्ति केवल अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के अलावा सर्वजनिक हित के लिए कुछ भी नहीं करना चाहते हैं। ऐसे समय में समाज हित के लिए अकेले विभिन्न प्रकार के कुल 60 आवेदन लिख कर जमा करना, समाज के लिए काफ़ी मायने रखता हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में कोई भी व्यक्ति अकेले सर्वजनिक हित के लिए इतना आवेदन नहीं किए हैं होंगे। जितना आवेदन अकेले सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का ने किया हैं। उनके द्वारा किए गए आवेदन में से कुछ आवेदन अपने क्षेत्र हित तक के लिए सीमित नहीं हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के हित से जुड़ा हुआ भी आवेदन हैं। आइये जानते हैं, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का ने किस-किस प्रकार का आवेदन किया हैं ?  उनके द्वारा किया गया आवेदन इस प्रकार से हैं  :-

1. सीतापुर में विधि महाविद्यालय ( लॉ कॉलेज ) खुलवाने के संबंध में।
2. सीतापुर में कन्या महाविद्यालय खुलवाने के संबंध में,
3. सीतापुर में क़ृषि मंडी खुलवाने के संबंध में,
4. सीतापुर में मिनी इंडोर स्टीडियम निर्माण करवाने के संबंध में,
5. सीतापुर के सरकारी हॉस्पिटल की सुविधाओं को विकसित करवाने के संबंध में,
6. सीतापुर तहसील कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह में एक दिन जन समस्या निवारण शिविर संचालन करवाने के संबंध में,
7. सीतापुर के अनुभाग स्तर के लिए एंटी कराप्शन ब्यूरो शाखा खुलवाने के संबंध में,
8. मैनपाट में मनरोग हॉस्पिटल खुलवाने के संबंध में,
9. नर्मदापुर ( मैनपाट ) के फुटबॉल स्टेडियम को विकसित करवाने के संबंध में,
10. मैनपाट के समस्त दार्शनिक स्थल को विकसित करवाने के संबंध में,
11. मैनपाट के चुरकीपानी में प्राणी उद्यान खोलने के संबंध में,
12. मैनपाट क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत को मिला कर नया विकासखण्ड गठन करवाने के संबंध में,
13. उप तहसील राजापुर को मेन तहसील घोषित करवाने के संबंध में,
14. उप तहसील राजापुर की मूलभूत समस्याओं को निराकरण करवाने के संबंध में,
15. ग्राम पंचायत राजापुर में नया सहकारी बैंक का भवन निर्माण करवाने के संबंध में,
16. ग्राम पंचायत खड़गांव में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा खुलवाने के संबंध में,
17. तहसील कार्यालयों में होने वाले समस्त कार्यों को पूर्ण करने की समयसीमा निर्धारित करवाने के संबंध में,
18. तहसील कार्यालय में कार्यरत सभी वकील और अधिवक्ताओं के कार्यों का फीस निर्धारित करवाने के संबंध में,
19. प्रत्येक ग्राम पंचायत में ही किसानों को इपको, यूरिया इत्यादि खाद्य वितरण करवाने के संबंध में,
20. समस्त ग्राम पंचायत में इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलवाने के संबंध में,
21. प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान निर्माण करवाने के संबंध में,
22. प्रत्येक आदिवासी ग्राम पंचायत में पेसा अध्यक्ष की नियुक्ति करवाने एवं पेसा क़ानून का पालन करवाने के संबंध में,
23. लम्बे समय से गंभीर रूप से समस्त बीमार व्यक्तियों को पेंशन दिलवाने के संबंध में,
24. समस्त ग्राम पंचायतों में क़ृषि कार्य की सिंचाई हेतु शून्य ऋण पर सामुदायिक बोर, कुआ खनन करवाने के संबंध में,
25. समस्त ग्राम पंचायतों में फ़सल सुरक्षा हेतु शून्य ऋण में घेरावा सुविधा करवाने के संबंध में,
26. समस्त शासकीय जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के संबंध में,
27. समस्त आदिवासी ग्राम पंचायतों में समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाने हेतु ग्राम न्यायलय खुलवाने के संबंध में,
28. आदिवासी क्षेत्र के समस्त नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम में मेसा क़ानून को लागू करवाने के संबंध में,
29. जनजातीय विकास योजना की राशि को आदिवासी किसानों के क़ृषि सिंचाई हेतु व्यक्तिगत अथवा सामूहिक बोर, कुआ खनन तथा घेरावा (तारबंदी ) करवाने के संबंध में,
30. निम्न वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क इंजिनियरिंग, डॉक्टर, डीएड, बीएड, डिसीए, पीजीडीसीए, बीसीए कम्प्यूटर, इत्यादि डिप्लोमा कोर्स करवाने के संबंध में,
31. चैनपुर के सारुजोबा नाला में बांध निर्माण करवाने के संबंध में,
32. लोकसभा, विधानसभा चुनाव परिणाम को वोटिंग के दिन ही घोषित करवाने के संबंध में,
33. हसदेव जंगल की कटाई को रुकवाने के संबंध में,
34. जातिगत जनगणना करवाने के संबंध में,
35. शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य नहीं करवाने के संबंध में,
36. विधुत विभागों के समस्त कार्यों को समय पर नियमानुसार पूर्ण करवाने के संबंध में,
37. सारुजोबा पहाड़ के शासकीय जमीन में  फलदार पौधारोपण करवा कर फलो उद्यान के रूप में विकसित करवाने के संबंध में,
38. ग्राम पंचायत चैनपुर में इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वीकृत करवाने के संबंध में,
39. माध्यमिक शाला चैनपुर को मॉडल स्कूल घोषित करवाने के संबंध में,
40. माध्यमिक शाला चैनपुर के पेय जल की समस्या को दूर करवाने के संबंध में,
41. ग्राम पंचायत चैनपुर से ग्राम पंचायत खड़गांव तक पक्की सड़क स्वीकृत करवाने के संबंध में,
42.  चैनपुर के अधूरा उप स्वस्थ भवन निर्माण को पूर्ण करवाने के संबंध में।
43. चैनपुर के सारुजोबा पहाड़ की कोरवा बस्ती में सोलर बोर खनन करवाने के संबंध में,
44. चैनपुर के सारुजोबा पहाड़ की कोरवा बस्ती में सामुदायिक शौचालय निमार्ण करवाने के संबंध में,
45. चैनपुर में खेल मैदान हेतु घुटरी को समतलीकरण करवाने के संबंध में,
46. चैनपुर तालाब के चारों ओर लोहा की जाली से घेरावा ( तारबंदी ) करवाने के संबंध में,
47. चैनपुर में हाट बाजार स्वीकृत करवाने के संबंध में,
48. चैनपुर में फलो उद्यान हेतु सारजोबा के शासकीय जमीन को घेरावा ( तारबंदी ) करवाने के संबंध में,
49. माध्यमिक शाला चैनपुर के परिसर को बाउंड्रीवाल करवाने के संबंध में,
50. चैनपुर में केवल का घर के पास से माध्यमिक शाला चैनपुर तक सीसी रोड़ निर्माण करवाने के संबंध में,
51. चैनपुर के डेम तथा नहर को मराम्मत करवाने के संबंध में,
52. चैनपुर के सारुजोबा कोरवापारा में सोलर हाई मास्क लाईट लगवाने के संबंध में,
53. चैनपुर के डूडरूपीटा नाला में मिनी डेम निर्माण करवाने के संबंध में,
54. चैनपुर के बेलडांड नाला में मिनी डेम स्वीकृत करवाने के संबंध में,
55. चैनपुर में श्री जयमंगल लकड़ा का घर के पास से जमझरिया गोठान तक पक्की रोड़ निर्माण करवाने के संबंध में,
56. चैनपुर की सुन्दरनगर में कब्रिस्तान के पास हैण्ड पम्प खनन करवाने के संबंध में,
57. चैनपुर में तालाब किनारे तटबंध निर्माण करवाने के संबंध में,
58. चैनपुर में स्ट्रीट लाईट लगवाने के संबंध में।
59. प्राथमिक शाला चैनपुर के परिसर को बाउंड्रीवाल करवाने के संबंध में,
60. चैनपुर में खेखरापारा की आँगनबाड़ी के लिए तथा खालपारा के लिए हैण्ड पम्प खनन करवाने के संबंध में।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement