CM

15

मनेन्द्रगढ़ रोड़ मे हुई सिलसिलेवार चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, तीनो प्रकरणों मे कुल 06 आरोपी किये गये गिरफ्तार।

मनेन्द्रगढ़ रोड़ मे हुई सिलसिलेवार चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, तीनो प्रकरणों मे कुल 06 आरोपी किये गये गिरफ्तार।
🔷 *थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान नगद रकम 192080/- रुपये, साड़ी 03 नग, आसुस लैपटॉप 01 नग, लैपटॉप बैग, साड़ी 23 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ी, चांदी का चैन 01 नग, चांदी का झुमका 01 जोड़ी, चांदी का बिछिया 01 नग, चांदी का लॉकेट 01 नग, चांदी का सिक्का 01 नग, वुडन आलमारी 01 नग, पलंग 01 नग, कूलर 01 नग, गैस सिलेंडर मय चूल्हा 01 नग गद्दा, मोबाइल 09 नग कुल किमती मशरुका लगभग 355580/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल किया गया बरामद*।
🔷 *संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही*।

⏩ पहले मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रोहित प्रताप साकिन सुभाषनगर थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 01/04/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अम्बेडकर चौक पर स्थित मेगाशॉप स्टोर का मैंनेजर हैं,कि घटना दिनांक 31/03/25 के दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेगा शॉप दुकान का ताला तोड़ कर तिजोरी में रखा हुआ नगद कैश 321190/- चोरी कर लिया गया है। मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 211/25 धारा 331(4), 305 (ए) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दूसरे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी शिवशंकर चौधरी साकिन नमनाकला थाना गांधीनगर दिनांक 07/04/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी पीजी कालेज के सामने मिनी शो एवं जरही जयपुर दुकान में स्टोर मैनेजर का काम करता हूं कि प्रतिदिन की तरह दिनांक 06/04/25 के रात करीब 9/30 बजे मिनी शो एवं जरही जयपुर दोनों दुकान को ताला लगाकर प्रार्थी एवं दुकान के सभी स्टॉफ अपने अपने घर चले गये कि दिनांक 07/04/25 के सुबह करीब 6/30 बजे पड़ोस के गमला दुकान वाला दिलशाद प्रार्थी कों फोन कर बताया कि दोनों दुकान का ताला टुटा है। सूचना पाकर प्रार्थी तत्काल अपने दुकान गया तब देखा कि मिनी शो एवं जरही जयपुर दोनों दुकान के शटर का लाता टुटा था फिर मिनी शो दुकान के मैनेजर सुन्दरी, जरही जयपुर दुकान के सेल्समेन सत्यनारायण को घटना के बारे में बताया। उनके आने के बाद दुकान के अंदर सामानों का मिलान करने पर मिनी शो रूम के लाकर के अंदर रखा नगद रूपये एवं जरही जयपुर दुकान के लाकर में रखा नगद रूपये 4 साड़ी, एक लैपटाप अशुश कंपनी का नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर दोनों दुकान के शटर में लगे ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर लॉकर एवं दराज को तोड़कर चोरी कर ले गया था। मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 229/25 धारा- 331(4), 305(a) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ तीसरे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी नरेश अग्रवाल साकिन पंजाब गार्डन के सामने मनेन्द्रगढ़ मेन रोड अम्बिकापुर थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 8/4/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का सांवन क्लाथ के नाम से कपड़ा का दुकान है। दिनांक 4/04/25 के रात्रि 10/00 से 5/4/25 के सुबह 8/00 बजे के मध्य अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के पंजाब गार्डन के सामने मनेन्द्रगढ़ मेन रोड अम्बिकापुर के पास स्थित सांवन क्लाथ कपड़ा के दुकान का शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर काउंटर का लॉक तोड़कर कांउटर में रखा नगदी 70,000/रूपये एवं बच्चो का कोट शूट एवं अन्य सामान किमती 20,000/रूपये का चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 233/25 धारा 331(4), 305(ए) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा तीनो मामलो मे घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले के संदिग्धो की पहचान कर माल मुल्ज़िम का पता तलाश किया जा रहा था दौरान पता तलाश पुलिस टीम द्वारा तकनिकी सहायता से बिश्रामपुर से 06 संदिग्धो कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियी द्वारा अपना नाम *(1)अर्जुन देवांगन पिता सुखन देवांगन उम्र 22 वर्ष पता कैलाशपुर कोब्दा थाना जयनगर जिला सूरजपुर (2) नानू देवांगन पिता दलगंजन देवांगन उम्र 30 वर्ष थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर (3) कार्तिक देवांगन पिता ननकू देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी साथी आमगांव थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर (4) पुन्नू अगरिया पिता बसंत अगरिया उम्र 22 वर्ष सिलफिली पांडवनगर जिला सूरजपुर (5)अमित तिर्की पिता  बृजलाल तिर्की उम्र 26 वर्ष निवासी परमेश्वरपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर (6) चंचल देवांगन पिता ननकू देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी आमगांव कुरकुरी हाल मुकाम भैयाथान रोड मिश्रा गली सूरजपुर थाना सूरजपुर* का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से नगद रकम 192080/- रुपये, साड़ी 03 नग, आसुस लैपटॉप 01 नग, लैपटॉप बैग, साड़ी 23 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ी, चांदी का चैन 01 नग, चांदी का झुमका 01 जोड़ी, चांदी का बिछिया 01 नग, चांदी का लॉकेट 01 नग, चांदी का सिक्का 01 नग, वुडन आलमारी 01 नग, पलंग 01 नग, कूलर 01 नग, गैस सिलेंडर मय चूल्हा 01 नग गद्दा, मोबाइल 09 नग कुल किमती मशरुका लगभग 355580/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल जप्त किया गया हैं, आरोपियों द्वारा बिश्रामपुर एवं सूरजपुर मे भी चोरी की घटना कारित किया जाना बताया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक नवल दुबे,स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विरेन्द्र कुजूर, सहायक उप निरीक्षक दिलसाय कुजूर आरक्षक बृजेश राय, अतुल सिंह, सत्येंद्र दुबे, आनंद गुप्ता, संजीव चौबे, राहुल सिंह, देवेंद्र पाठक, जितेंद्र मिश्रा, घनश्याम देवांगन, वीरेंद्र पैकरा, रमेश राजवाड़े, जितेश साहू, थाना विश्रामपुर स्टाफ सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement