CM

15

नगर पंचायत, सीतापुर में शहरी गरीब महिलाओं को मिल रहा सहूकार के चुंगल से छुटकारा

नगर पंचायत, सीतापुर में शहरी गरीब महिलाओं को मिल रहा सहूकार के चुंगल से छुटकारा

दीनदयाल ंअंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, भारत शासन के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निकाय क्षेत्र में गरीबी उपशमन एवं रोजगार के नये अवसर प्रदान करने हेतु 2014 से कार्य कर रही है। इस योजनान्तर्गत शहरी गरीब महिलाओं का संस्थागत विकास, खुद्र व्यवसायियों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाना, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाता है, योजनान्तर्गत सीतापुर नगर पंचायत, क्षेत्र में कुल 48 स्वंय सहायता समूहो का गठन किया जा चुका है, एवं चरणबद्ध तरीके से इन समूहो को विभिन्न रोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण उपरान्त बैंको के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्राप्त ऋण उपरान्त महिलाओं के द्वारा घरेलू लघु उद्योग में जैसे कि - मसाला, आचार, पापड़, बड़ी इत्यादि बनाने का कार्य किया जा रहा है। एवं उत्पादों को बाजार में विक्रय उपरान्त अच्छी मुनाफा भी कमाया जा रहा है। सीतापुर नगर पंचायत, क्षेत्र में कुल 9 समूहो को ऋण राशि 21.26 लाख रूपये विभिन्न बैंको के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, एवं इस पैसे को महिलाओं के द्वारा कच्चा सामग्री क्रय एवं उत्पाद का निर्माण में लगाया जा रहा है। उक्त कार्य से समूह की महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है। एवं इस अवसर के लिए महिलाओं के द्वारा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement