*थाना लखनपुर द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही*।
*मृतिका से पूर्व मे पारिवारिक रंजिश होने पर बसूला से वार कर की गई थी हत्या*।
*आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त बसूला किया गया बरामद*।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विष्णु प्रसाद सिंह आप स्व.राम प्रसाद सिंह उम्र 56 साल साकिन तुंगा पखनाढोढी थाना लखनपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी इसकी पत्नी सुमारी सिंह तथा छोटी लड़की के साथ एक ही घर में रहता है, कि दिनांक 24/7/23 के शाम को प्रार्थी दुकान मे समान लेने गया हुआ था और इसकी लड़की रोपा लगाने गई हुई थी, बाद मे शाम को वापस घर आकर देखा तों प्रार्थी की पत्नी सुमारी बाई घर के परछी में खून से लथपथ मरी पड़ी थी, प्रार्थी द्वारा गाँव के ही शिवपाल सिंह से पूर्व पारिवारिक रंजिश होना बताया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लखनपुर के अपराध क्रमांक 154/23 धारा 302 भा.द.वि.का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना आस पास पुछताछ करने पर शिवपाल सिंह को प्रार्थी के घर तरफ से शाम को हाथ में खून लगा बसूला पकड़े नदी के तरफ जाते देखने की बात पता चली थी, जो मामले के संदेही शिवपाल सिंह आत्मज बंधु राम कवर उम्र 25 वर्ष साकिन तुंगा थाना लखनपुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 24/07/23 को मृतिका के घर में अकेले होने की जानकारी प्राप्त होने पर मृतिका से पूर्व पारिवारिक रंजिश होने के कारण आरोपी शाम को अपने घर से बसूला लेकर मृतिका के घर जाकर बसूला से मृतिका पर प्राण घातक वार कर हत्या कर दिया है आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त बसूला बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा हत्या कारित किये जाने की घटना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु भा.पु.से. चिराग जैन, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, उप निरी. प्रमोद पाण्डेय, सउनि अरुण गुप्ता, सउनि डेविड मिंज, प्रआर नरेंद्र जांगड़े,आरक्षक देवेन्द्र सिंह, वंदे केरकेट्टा, जानकी प्रसाद राजवाडे इन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, शामिल रहे।
0 Comments