CM

15

सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए गौ सेवा मंडल सरगुजा ने शहर में घुमंतु पशुओं को रेडियम बैल्ट बाँधा।



सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए गौ सेवा मंडल सरगुजा ने शहर में घुमंतु पशुओं को रेडियम बैल्ट बाँधा।

*अंबिकापुर:* शहर में आए दिन गौवंशो कि सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जा रही थी जिसे देखते हुए आज गौ सेवा मंडल सरगुजा  के तत्वधान में घुमंतु गायों के गले में रेडियम बैल्ट बाँधा गया। हिमांशु जायसवाल ने बताया कि  गौवंश सड़क के किनारे सुखी जगह पर बैठे रहते है जिससे कि रात्रिकालीन में वाहन चालकों को दिखाई नही देता है जिसके कारण गाय सड़क दुर्घटना का शिकार होते है जिसके रोकथाम के लिए रेडियम बैल्ट बाँधा गया जो कि रात्रिकालीन में चमकती है जिससे वाहन चालकों को दूर से ही गाय नजर आ जाएगा और गौवंशो को सड़क से दुर्घटना होने से बचाएगा। यह रेडियम बैल्ट रात में चमकने के कारण सड़क दुर्घटना को कम करने में कारगर साबित होगी। प्रथम कड़ी में आज बिलासपुर चौक से बिलासपुर रोड स्थित मणिपुर थाना तक 100 से अधिक गायों को रेडियम बैल्ट बाँधा गया। जिससे सड़क दुर्घटना में रोकथाम लग सकें। रेडियम बैल्ट बांधने की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहेगी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारा साथ देने आए पशुपालन विभाग के उपसंचालक बृजवासी सतनामी जी, अमित वर्मा, राम कपूर, रिंकू तिवारी, हिमांशु जायसवाल, कुन्दन पाण्डेय, दीपक गुप्ता, अजीत, ईशु शर्मा, विशाल केशरी, तरुण यादव, सुधांशू, गजेन्द्र, चंदन चौरसिया टीनू व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement