CM

15

अपोलो कॉलेज अंजोरा दुर्ग में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन…

अपोलो कॉलेज अंजोरा दुर्ग में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन…

दुर्ग/ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 28 फरवरी को अपोलो कॉलेज अंजोरा दुर्ग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अपोलो कॉलेज के तीन निर्देशकों आशीष अग्रवाल,मनीष जैन,संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाकर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में एक कदम आगे आकर अपना योगदान दिया। वहीं इन युवाओं छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने अन्य लोगों को भी रक्तदान कर मानव सेवा के पुनीत कार्य में सहभागी बनने उन्हें अभिप्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त रक्तदान शिविर के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में लगभग 150 लोगों का रक्तदान हेतु जांच किया गया और इन लोगों में से 85 छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सक्रियता के साथ रक्तदान किया गया। इस दौरान अपोलो कॉलेज के तीन निर्देशक आशीष अग्रवाल,मनीष जैन,संजय अग्रवाल अपोलो कॉलेज के समस्त विभाग के प्राचार्य,प्राचार्या सहित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement