आरोपी पति ने हत्या कर छुपा रहा था अपना गुनाह,
पुलिस ने डाक्टर के रिपोर्ट आने पर,आरोपी पति से की कड़ाई से पूछताछ, तब जाकर आरोपी पति ने कबूला अपना गुनाह
कुसमी /- सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम वेदपानी के सरपंच के द्वारा मोबाइल से जानकारी दी गई कि ग्राम चरहट खुर्द के विनोद नगेसिया की पत्नी देव मुनि की मृत्यु हो गया है, विनोद से पूछने पर गिरने से चोट लगने पर मृत्यु होना बता रहा है,किंतु हम लोग को मृत्यु पर संदेश लग रहा है।
सूचना पर चरहट खुर्द पहुंचकर घटना के संबंध में तस्दीक पश्चात भुनेश्वर नगेसिया पिता सोमा नगेसिया के रिपोर्ट पर मौके पर ही देहाती मर्ग इंटीमेशन चाक कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया, जो प्रार्थी गवाहों के कथन व शव निरीक्षण पर से मृतिका देव मुनि की मृत्यु हत्या प्रतीत होने पर तत्काल मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया,जो मृतिका की मृत्यु हत्या होना डॉक्टर के द्वारा लेख करने पर तत्काल आरोपी विनोद नगेसिया के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 11 /23 धारा 302 भा द वि पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं प्रशांत कतलम तथा एसडीओपी डीके सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद नगेसिया पिता कामेश्वर उम्र 30 वर्ष को ग्राम चरहट खुर्द को पकड़कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया,जो अपना जुर्म स्वीकार किया,और बताया कि दोनों शराब सेवन किए थे, देव मुनि चल नहीं रही थी उसी गुस्से में हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किया, जिससे देव मुनि की मृत्यु हो गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, इस कार्यवाही में थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, विजय टोप्पो, जेम्स लकड़ा, आरक्षक अनिल तिग्गा, भीम तिर्की शामिल रहे।
0 Comments