CM

15

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा आयोजित की गई रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक




पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा आयोजित की गई रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक
*लंबित प्रकरणों का जिलेवार विस्तृत समीक्षा कर समयावधि में निकाल करने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश*

*नशे के विरुद्ध जीरो टाॅलरेंस व अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही के करने के सख्त निर्देश*

          ******************


पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 19 मई 2025 को कार्यालय के सभा कक्ष में लंबित प्रकरणों का रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक के दौरान संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान रेंज आईजी द्वारा जिलेवार लंबित अपराध, मार्ग, चालान, सहित लंबित शिकायतों के आलावा लंबित चिटफंड के प्रकरणों का विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर  जल्द से जल्द निकाल करते हुए चालान प्रस्तुत कर लंबित प्रकरण को शून्य किया जावे। नवीन कानून के तहत दर्ज प्रकरणों की विवेचना में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 60 व 90 दिवस के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कराने के प्रावधानों को अनिवार्य रूप  जिला इकाइयों में पालन कराया जावे। साथ ही उन्होंने कहा कि आईटी एक्ट जैसे धोखाधड़ी के प्रकरणों में विशेष रूचि लेते हुए त्वरित  कार्यवाही किया जावे, यदि आईटी एक्ट के प्रकरणों की विवेचना के दौरान कोई तकनीकी जानकारी की जरूरत पड़े तो रेंज साईबर पुलिस थाना से समन्वय स्थापित कर उक्त प्रकरणों का निकाल यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें।

*नशे के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस का टारगेट,अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाह करने के निर्देश*

सरगुजा रेंज की कमान संभालने के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा ने रेंज स्तरीय मीटिंग के दौरान समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए की संभाग के किसी भी जिले में अवैध रूप से नशीले मादक पदार्थ के विक्रेताओं गांजा तस्करो पर सख्त कार्यवाही हो, इसके अतिरिक्त अवैध कोयला कबाड़ियों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जावे, ऐसे मामलों में संलिप्तता पाए जाने वालों लोगों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपराधों पर नियंत्रण व चोरी की घटनाओं में कमी लाने हेतु जिलों के थाना/चौकी क्षेत्रों में निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग करावे तथा रात्रि गस्त बढ़ाया जावे जिससे कि अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा हो एवं अपराध एवं चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जावे। 

       समीक्षा बैठक के दौरान  उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत ठाकुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव वैंकर रामलाल, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर श्री अशोक वाडे़गांवकर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement