कन्या आश्रम बनगाँव फरसाबहार के 5 छात्राओं का NMMSE छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन, पुष्पांजलि पैंकरा बनी जिले की टॉपर
जशपुर/फरसाबहार:-
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या आश्रम बनगाँव के पाँच होनहार छात्राओं ने राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) 2025 में सफलता अर्जित कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से विद्यालय में उत्साह और खुशी का माहौल है। उक्त विद्यालय में ज्यादातर गरीब ग्रामीण परिवेश में जीवन यापन करने वाले छात्राओं की बाहुल्यता है। संसाधनों की सीमितता के बावजूद इन विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।
विद्यालय के जिन 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं:- पुष्पांजलि पैंकरा, मीनाक्षी पैंकरा, योगेश्वरी पैंकरा, रिसा भगत, अल्पना भगत हैं। इनमें पुष्पांजलि पैंकरा (93%) ने जशपुर जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ:-
चयनित सभी विद्यार्थियों को भारत सरकार की ओर से प्रति वर्ष 12,000 रूपए की छात्रवृत्ति चार वर्षों तक प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी उच्च शिक्षा को सुचारु रूप से जारी रख सकेंगे।
विद्यालय परिवार में हर्ष:-
विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती इलिसबा कुजूर ने सभी चयनित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी है। पूरे स्टाफ और छात्राओं ने इस सफलता पर खुशी जताई और आने वाले वर्षों में और बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।
0 Comments