CM

15

हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 1 मार्च से,,,बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण 23 फरवरी को…

हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 1 मार्च से,,,बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण 23 फरवरी को…


बलरामपुर/- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 हायर सेकण्डरी 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक तथा हाईस्कूल का 2 मार्च से 24 मार्च 2023 तक आयोजित होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा गोपनीय सामग्री का वितरण आज 23 फरवरी 2023 प्रातः 9 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में सभी 53 केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष व प्राचार्यो को किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे ने बताया है कि परीक्षा गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु संबंधित परीक्षा केन्द्र के केंद्राध्यक्ष व प्राचार्य आवश्यक सामग्री लेकर वितरण केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की गोपनीय सामग्री पुलिस की सुरक्षा में संबंधित थाने एवं चौकी में रखी जायेगी।
इस वर्ष जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। जिसमें 18 हजार 318 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। कुल पंजीकृत विद्यार्थियों में हाईस्कूल के 9 हजार 404 एवं हायर सेकण्डरी 8 हजार 914 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः15 आयोजित होगा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement