:- थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए मामलो मे 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार।
:- पहले प्रकरण मे आरोपिया से 25 लीटर अवैध महुआ शराब एवं दूसरे प्रकरण मे आरोपी से 14 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त।
:- पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन सहित अवैध महुआ शराब कुल कीमती लगभग 5850/- रुपये किया गया बरामद।
⏩ अवैध महुआ शराब की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में आज दिनांक कों थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
⏩ पुलिस टीम द्वारा पहले प्रकरण मे आरोपिया *बालकुमारी पति श्री अशोक कुमार उम्र 36 वर्ष साकिन मठपारा थाना मणिपुर* के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब कुल किमती 3750/- रुपये बरामद किया गया, दूसरे प्रकरण मे आरोपी *पंचम जायसवाल आत्मज स्व. रामजीत जायसवाल उम्र 59 वर्ष साकिन अटल आवास मिलनपारा थाना मणिपुर* के कब्जे से 14 लीटर महुआ शराब किमती 2100/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक वाहन क्रमांक सीजी/15/डीजेड/3894 जप्त किया गया है, पुलिस टीम द्वारा कुल 02 प्रकरणों मे 39 लीटर महुआ शराब कुल मशरुका 5850/- रुपये जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक धीरज गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, महिला आरक्षक नीलम यादव, आरक्षक अरविंद सिंह, कुश सोनी, सत्येंद्र दुबे, सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।
0 Comments