CM

15

Pahalgam Terror Attack: दिनेश मिरानिया के परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे अध्यक्ष सलीम राज का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को करें खत्म, पूरा करें अखंड भारत का सपना…

Pahalgam Terror Attack: दिनेश मिरानिया के परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे अध्यक्ष सलीम राज का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को करें खत्म, पूरा करें अखंड भारत का सपना…


रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत ने तमाम वर्गों को उद्वेलित कर दिया है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि आतंकवादी का धर्म भी तय हो गया है, और वह कौन से धर्म के अंत के लिए काम करें, यह भी तय हो गया है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को खत्म कर अखंड भारत का सपना पूरा करना चाहिए.
आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि दिनेश मिरानिया ने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की है, केवल मानवता की बात की है. लेकिन आज आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है. हिंदू-मुस्लिम की एकता को खंडित करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि वक्फ बिल आने के बाद दबाव बना रहे थे कि ये बिल मुसलमान के हित नहीं है, मुसलमानों की तरक्की का बिल नहीं है. इसके बाद ही यह घटना सामने आई है. इस घटना से तय हो चुका है कि आतंकवादियों का धर्म है. आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है. हमारी गंगा-जमुना की तहजीब को खत्म करने का काम किया है. दिनेश मिरानिया के संबंध में उन्होंने कहा कि वे समाज को लेकर चलने वाले थे. हमेशा हम रात में एक साथ वॉक किया करते थे. हम दोनों के बीच भाईचारा रहता था.

परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे नेता
दिनेश मिरानिया की मौत पर परिजनों को सांत्वना देने नेताओं का पहुंचने का क्रम जारी है. डॉ. सलीम राज के बाद रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर निगम महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समता कालोनी स्थित दिनेश मिरानिया के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement