अंबिकापुर /विद्युत्त मांग करने के सम्बन्ध में टोला कापूटिकरा ग्राम बेन्द्रोखोरा ग्राम पंचायत सकरिया तह० लखनपुर जिला- सरगुजा छ०ग० के अन्तर्गत आता है। कापूटिकरा में 27 घर है और 27 घर में 106 निवासरत है। यहाँ कापूटिकरा टोला हाथी विचरण क्षेत्र के अन्तर्गत में आता है यहां कई प्रकार के जगंली जानवरों का भय बना रहता है। अंधेरा में साप बिच्छु का भी भय बना रहता है। हम लोगों के जानकारी विद्युत न होने कारण 2 लोगों को साप काटने से मृत्यु हो चुका है, और 5 लोगों को साप काटा तो समय से ईलाज हो पाया। विद्युत सुविधा नही होने के कारण विद्यार्थियों का जीवन अंधरे में है। यहाँ कापूटिकरा के लोग 70 वर्षों से निवासरत है। ग्रामवासी विभिन्न विभागों में अपने समस्या को बताये एवं आवेदन भी दिये लेकिन इनकी समस्याओं का सामाधान कोई नही किया गया है। आज के इंन्टरने मोबाईल के समय के युग में ग्रामवासीयों का पैसे अंधेरे में रहना अत्यंत निराशा जनक है।
अतः श्रीमान् जी से जी निवेदन है कि 15 दिनों के अन्दर ग्रामवासीयों की मांग पूरी कि जाये अन्यथा कॉग्रेस पार्टी ग्रामवासियों के साथ उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य रहेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ,आलोक सिंह ,निखिल विश्वकर्मा ,मनीष केसरी,अंशु गुप्ता,प्रिंस विश्वकर्मा,ज्ञान तिवारी ,शुभम गुप्ता,धर्मजीतकिंडो,बुधनाथ,करमसाय,घूरसाय,सनियारो,गांगी किंडों ,अलबीना सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।
0 Comments