CM

15

घरेलु विवाद के मामलो मे महिला थाना अंतर्गत परिवार परामर्श केंद्र मे विवाहित जोड़ो की हुई कॉउंसलिंग, चार परिवारों मे सरगुजा पुलिस के पहल से बनी आपसी सहमति, आपसी विवादों का हुआ समाधान।

घरेलु विवाद के मामलो मे महिला थाना अंतर्गत परिवार परामर्श केंद्र मे विवाहित जोड़ो की हुई कॉउंसलिंग, चार परिवारों मे सरगुजा पुलिस के पहल से बनी आपसी सहमति, आपसी विवादों का हुआ समाधान।

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से घरेलू हिंसा या अन्य पारिवारिक समस्याओ का सामना कर रही महिलाओ कों त्वरित सहायता प्रदान किया जाता हैं, परामर्श केंद्र मे उनकी समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित निराकरण करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता हैं, साथ ही एक सुरक्षित और सहायक वातावरण प्रदान किया जाता हैं, इसी क्रम मे ऐसे ही चार मामलो मे महिला थाना अंतर्गत पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मे कॉउंसलिंग के माध्यम से विवाहित जोड़ों के बीच मे आपसी सुलह कराकर सहमति से विवाहित जोड़ो के मध्य विवाद की स्थिति कों समाप्त कराया गया।

⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा महिला थाना अंतर्गत पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मे विवाद की स्थिति मे आए विवाहित जोड़ो की त्वरित कॉउंसलिंग कराकर जोड़ो के मध्य उत्पन्न विवादों का स्थाई समाधान करने हेतु महिला थाना प्रभारी कों दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा महिला थाना मे पति पत्नी के बीच हुए विवादों के 04 मामलो मे दोनों पक्षो की बात सुनी गई, अधिकतम मामलो मे पति पत्नी के आपसी छोटे मोटे विवादों मे मनमुटाव पाया गया, परामर्श केंद्र के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा दोनों पक्षो की कॉउंसलिंग कर आपसी मनमुटाव दूर करते हुए एक साथ राजी ख़ुशी से रहने पर राजी हुए, चारो मामलो मे पति पत्नी कों समझाईस दी गई, सरगुजा पुलिस की पहल से चार जोड़ो के मध्य आपसी सहमति बन पाई एवं उक्त परिवार के मध्य विवाद की स्थिति समाप्त हुआ हैं।

⏩ परिवार परामर्श केंद्र मे कॉउंसलिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, कॉउंसलर मीरा शुक्ला, आशा उपाध्याय, प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता महिला आरक्षक रीना दास, दिव्या, आरक्षक किशोर तिवारी सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement