CM

15

राजीव गांधी पीजी कॉलेज, अंबिकापुर में वाटर आरओ को वॉशरूम में स्थापित करने पर आजाद सेवा संघ ने की कड़ी निंदा।

राजीव गांधी पीजी कॉलेज, अंबिकापुर में वाटर आरओ को वॉशरूम में स्थापित करने पर आजाद सेवा संघ ने की कड़ी निंदा।

 💥 *प्रदेश सचिव ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*।

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ – दिनांक: 8 अप्रैल 2025 – 

आजाद सेवा संघ, राजीव गांधी पीजी कॉलेज, अंबिकापुर ने महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पीने योग्य पानी के स्रोत, वाटर आरओ को वॉशरूम के अंदर स्थापित करने के अत्यंत आपत्तिजनक और अस्वास्थ्यकर निर्णय की कड़ी निंदा की है।
आज,आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव, रचित मिश्रा ने स्वयं प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपकर इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि यह कृत्य न केवल छात्रों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ है, बल्कि उनके सम्मान और सुविधा का भी घोर उल्लंघन है। रचित मिश्रा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में इस प्रकार का असंवेदनशील निर्णय कैसे लिया जा सकता है, जहाँ स्वच्छता और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आजाद सेवा संघ का मानना है कि वॉशरूम जैसे अस्वच्छ स्थान पर वाटर आरओ की स्थापना छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को बाधित करती है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। छात्र समुदाय इस व्यवस्था से अत्यंत आक्रोशित और निराश है, क्योंकि वॉशरूम के अंदर लगे वाटर आरओ से पानी पीना किसी भी छात्र के लिए सम्मानजनक और स्वास्थ्यकर नहीं है। रचित मिश्रा ने कहा कि यह निर्णय बिना किसी उचित विचार-विमर्श और छात्रों की राय को ध्यान में रखे बिना लिया गया प्रतीत होता है, जो कॉलेज के नियमों और मानवीय गरिमा के भी खिलाफ है।

आजाद सेवा संघ प्राचार्य से पुरजोर मांग करता है कि इस त्रुटि को तत्काल सुधारा जाए और वाटर आरओ को किसी स्वच्छ, सुलभ और उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जहाँ सभी छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य और सम्मान को सर्वोपरि मानते हुए इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने में विफल रहता है, तो छात्र समुदाय विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः प्रशासन की होगी।

इस दौरान छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, अमन सिंह नीतीश भाई पटेल एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement