CM

15

कांग्रेस का 84वां अधिवेशन: अहमदाबाद में CWC की मीटिंग शुरू, सोनिया-खड़गे-राहुल मौजूद, क्या गांधी-पटेल की धरती से Congress का होगा पुनरुद्धार?.....

कांग्रेस का 84वां अधिवेशन: अहमदाबाद में CWC की मीटिंग शुरू, सोनिया-खड़गे-राहुल मौजूद, क्या गांधी-पटेल की धरती से Congress का होगा पुनरुद्धार?.....



Congress National Convention: गुजरात में कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. अधिवेशन के पहले दिन CWC की बैठक हो रही है. कार्यक्रम से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरदार पटेल के स्मारक पहुंचकर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी. सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में CWC की बैठक हो रही है. इस बैठक में CWC के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद है.

64 साल बाद कांग्रेस गुजरात में यह कार्यक्रम कर रही है. इससे इससे पहले 1961 में भावनगर में अधिवेशन हुआ था. कांग्रेस का 84वां अधिवेशन दो दिन (8 और 9 अप्रैल) चलेगा. कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी सुबह करीब 10.30 बजे अहमदाबाद पहुंचें. हालांकि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बैठक में शामिल नहीं हुई है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद दोनों नेता शाम 5 बजे साबरमती आश्रम भी जाएंगे.

अहमदाबाद में कांग्रेस की मीटिंग के दूसरे दिन अधिवेशन होगा. 9 अप्रैल की सुबह 9 बजे से अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत होगी, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस अधिवेशन को कांग्रेस ने न्याय पथ नाम दिया है.

बता दें कि इस साल महात्मा गांधी के बतौर कांग्रेस अध्यक्ष 100 साल पूरे हो रहे हैं. साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती भी है. दोनों ही महान विभूतियां गुजरात में पैदा हुई थीं, इसलिए कांग्रेस पार्टी ये अधिवेशन गुजरात में कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर कहा कि इसे न्याय पथ नाम दिया गया है. कांग्रेस न्याय के रास्ते पर चलेगी और जनता का समर्थन हासिल करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने आजादी के लिए मेहनत की थी, उसी तरह से गुजरात में पार्टी मेहनत करेगी और सत्ता में वापसी करेगी.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक को किया संबोधित

यह साल महात्मा गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है। दिसंबर 1924 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी मेरे गृह राज्य कर्नाटक के बेलंगाव कांग्रेस अधिवेशन में अध्यक्ष बने थे। यह शताब्दी समारोह हमने 26 दिसंबर को कर्नाटक में मनाया।
● साथियों, गुजरात की धरती पर पैदा हुई तीन महान हस्तियों ने कांग्रेस का नाम दुनिया भर में रोशन किया।
● दादा भाई नौरोजी, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल- ये सभी हमारी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे।
● गांधी जी ने हमें अन्याय के खिलाफ सत्य और अहिंसा का हथियार दिया। ये इतना मजबूत वैचारिक हथियार है कि इसके सामने कोई ताकत टिक नहीं सकती
● आज Communal Division करके देश के बुनियादी मसलों से ध्यान भटकाया जा रहा है। दूसरी तरफ़ Oligarchic Monopoly देश के संसाधनों पर क़ब्ज़ा करते हुए शासन को नियंत्रित करने की राह पर हैं।
● साथियों, गांधीजी के नेतृत्व में जैसे चम्पारण सत्याग्रह सफल रहा था और उसने गांव-गांव में कांग्रेस की जड़ों को जमाने में मदद की वैसे ही गुजरात में सरदार पटेल के नेतृत्व में चला बारडोली सत्याग्रह और दूसरे किसान आंदोलन इतिहास में अमर हैं।

इसी साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेलजी की 150 वीं जयंती है। नेहरू जी उनको “भारत की एकता का संस्थापक” कहते थे। उनकी 150 वीं जयंती हम लोग देश भर में पूरे उल्लास से मनाएँगे।
● सरदार साहेब कांग्रेस के अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में कराची कांग्रेस में मौलिक अधिकारों पर जो प्रस्ताव पारित हुए थे वह भारतीय संविधान की आत्मा है।
● सरदार पटेल संविधान सभा की महत्वपूर्ण ‘Advisory Committee on Fundamental Rights, Minorities and Tribal and excluded areas’ के अध्यक्ष थे।
● साथियों, पिछले कई सालों से कई राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है।
● 140 सालों से देश में सेवा और संघर्ष के गौरवशाली इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है। ये काम वे लोग कर रहे है जिनके पास अपनी उपलब्धियां दिखाने को कुछ भी नहीं है। आजादी को लड़ाई में अपना योगदान बताने को कुछ भी नहीं है।
● वे सरदार पटेल और पंडित नेहरू के संबंधों को ऐसा दिखाने का षडयंत्र करते हैं जैसे दोनों नायक एक दूसरे के खिलाफ थे।

जबकि सच्चाई ये है कि वो एक सिक्के के दो पहलू थे। तमाम घटनाएं और दस्तावेज इनके मधुर संबंधों की गवाह हैं।
● मैं 1937 में गुजरात विद्यापीठ में सरदार पटेल के एक भाषण का ख़ास जिक्र करना चाहूंगा। उस दौरान नेहरूजी कांग्रेस के अध्यक्ष थे और गुजरात के नौजवान चाहते थे कि प्रांतीय चुनाव में प्रचार के लिए नेहरूजी को बुलाया जाये।
● सरदार पटेल ने 7 मार्च 1937 को कहा कि “जिस दिन गुजरात इस चुनाव आंदोलन में विजयी बन कर कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी साबित कर देगा उस दिन हम कांग्रेस अध्यक्ष नेहरूजी का फूलों से स्वागत करेंगे और ह्रदय बिछा कर उनकी आगवानी करेंगे।”
● नेहरूजी से सरदार कितना स्नेह करते थे आप इससे समझ सकते हैं। 14 अक्तूबर 1949 को सरदार पटेल ने नेहरू जी के अभिनंदन ग्रंथ में कहा था कि “पिछले दो कठिन सालों में नेहरूजी ने देश के लिए जो अथक परिश्रम किया है, वो मुझसे अधिक अच्छी तरह कोई नहीं जानता है। मैंने इस दौरान उनको भारी भरकम उत्तरदायित्व के भार के कारण बड़ी तेजी के साथ बूढे होते देखा है।”
● ये बातें Public record में दर्ज है। दोनों के बीच लगभग रोज़पत्र-व्यवहार होता था। नेहरूजी तमाम विषयों में उनकी सलाह लेते थे।

पटेल साहब के प्रति नेहरूजी के मन में अपार आदर था।उनको कुछ सलाह लेनी होती तो वे खुद पटेलजी के घर जाते थे। पटेलजी की सुविधा के लिए CWC की बैठकें उनके निवास पर रखी जाती थीं।
● साथियों, सरदार पटेल की विचारधारा RSS के विचारों के विपरीत थी। उन्होने तो RSS पर बैन लगा दिया था। लेकिन हँसी आती है कि आज उस संस्था के लोग सरदार पटेल की विरासत पर दावा करते हैं।
● बाबा साहेब डॉ० अम्बेडकर को संविधान सभा का सदस्य बनाने में गाँधी जी और सरदार पटेल की अहम भूमिका थी।
● डा० अम्बेडकर ने ख़ुद 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा के अपने अंतिम भाषण में कहा था कि “कांग्रेस पार्टी के सहयोग के बिना संविधान नहीं बन सकता था।”
● लेकिन जब संविधान बना तो RSS ने गाँधी जी, पंडित नेहरु, डॉ० अम्बेडकर और कांग्रेस की बहुत आलोचना की। रामलीला मैदान पर संविधान और इन नेताओं के पुतले जलाए। ये भी कहा कि संविधान में मनुवादी आदर्शों से प्रेरणा नहीं ली गई।
● मोदी सरकार ने संसद परिसर में गांधीजी और बाबा साहेब की भव्य मूर्ति को उठा कर एक कोने में डाल कर उनका अपमान किया।
● गृहमंत्री ने राज्य सभा में ये कह कर बाबा साहेब का मजाक उड़ाया कि आप लोग अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहते हैं, अगर इतना नाम भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement