CM

15

सरगुजा संभाग के मुख्यालय और संभाग के सबसे अहम शहर अम्बिकापुर में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में आज युवा कांग्रेस अम्बिकापुर ब्लॉक ने अपने अध्यक्ष शुभम जायसवाल के नेतृत्व में मायापुर स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव किया।



सरगुजा संभाग के मुख्यालय और संभाग के सबसे अहम शहर अम्बिकापुर में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में आज युवा कांग्रेस अम्बिकापुर ब्लॉक ने अपने अध्यक्ष शुभम जायसवाल के नेतृत्व में मायापुर स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव किया।

अंबिकापुर/  पिछले 1 माह से सामान्य ऑंधी और बारिश में पूरे शहर में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो जा रही है। शहर के अलग-अलग फीडरों में घंटो बिजली गुल हो जा रही है। मंगलवार को आयी आंघी में तकिया स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक विद्युत खंभे के गिर जाने के कारण शहर में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाई है। लंबे समय से विद्युत विभाग के द्वारा शहर में विद्युत लाईन का मेंटेनेंस नहीं किया गया है। यह जानकारी मिली है कि विभिन्न सब-स्टेशन को विशुनपुर के मुख्य सब-स्टेशन से जोडने वाली लाईन काफी जर्जर अवस्था में है। सामान्य हवा चलने से इन मुख्य सप्लाई लाईन में फाल्ट हाता है और घंटो लाईन गोल रहती है। विद्युत विभाग के द्वारा रखरखाव में की जा रही लापरवाही के कारण शहर के अधिकांश इलाके लगातार अंघेरे में समय बिता रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली की ऑंख मिचौली से शहर के नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर कांग्रेस की यूथ विंग ने आज बिजली विभाग का घेराव और प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप यह मांग की गई कि 1 सप्ताह के भीतर पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर्रें। 1 सप्ताह बीतने के बाद भी यदि विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने
भी शहर की घ्वस्त हुई विद्युत व्यववस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि युवा कांग्रेस के द्वारा आज के प्रदर्शन के बाद दी गई समयसीमा में विद्युत व्यवस्था को सुधारा नहीं जायेगा तो कांग्रेस शहर के सभी विद्युत ऑफिस का घेराव जिला कांग्रेस और उसके अनुषांगिक संगठन करेंगे। आज के घेराव और प्रदर्शन में चंद्र प्रकश सिंह, अमित तिवारी राजा, आतिश शुक्ला, कृष्ण मुरारी, मुकेश, अमित वर्मा ,अंशु गुप्ता ,अनिकेत ,आफताब, रवि, साहिल ,कोमल, संस्कार , राहुल सोनी, यश, आकाश, निक्कू, प्रतीक, सुमित, अनुज, चाहत, विशाल, रुस्तम, बिट्टू, निक्कू, ऋतिक, गबरू, ओम, रुद्रा, अंकुर, निखिल, अतुल,प्रियांशु आदि शामिल हुए।  

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement