CM

15

तोमन साहू बने रेडक्रॉस के चेयरमैन औररुपेश पाणिग्राही बने वाइस चेयरमैन

तोमन साहू बने रेडक्रॉस के चेयरमैन और
रुपेश पाणिग्राही बने वाइस चेयरमैन

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़, के राज्य स्तरीय विभिन्न पदों पर शुक्रवार को चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न जिलो के 31 राज्य प्रतिनिधियों ने अपने मतों का प्रयोग किया। चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया एम.के.राउत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव के निर्देशन में किया गया। निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष मिश्रा अपर कलेक्टर रायपुर के द्वारा संपन्न कराया गया।
चेयरमैन पद पर बालोद के तोमन साहू विजयी हुए। श्री साहू को 18 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी को 13 मत मिले। वाइस चेयरमैन के पद पर जशपुर जिले के रुपेश कुमार पाणीग्राही को जीत मिली। उन्हें 20 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंदी को 11 मत प्राप्त हुए। श्री पाणिग्राही ने बताया कि जिले के कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में पहले से ही जिला में रेडक्रॉस में अतुलनीय कार्य हो रही ही, प्रदेश में अब नया दायित्य वाइस चेयरमैन का मिला है, अब पूरे प्रदेश में रेडक्रॉस में नये आयाम गढ़ेंगे और लिखेंगे, उन्होंने ये बताया कि बेहतर रणनीति के साथ कार्य करेंगे जिससे प्रदेश के लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement