CM

15

चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 24 घंटे के भीतर मामले मे 03 आरोपी किये गये गिरफ्तार, आरोपियों से नगद 5500/- रुपये बरामद।

चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 24 घंटे के भीतर मामले मे 03 आरोपी किये गये गिरफ्तार, आरोपियों से नगद 5500/- रुपये बरामद।

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया कदम केली साकिन गंगापुर खुर्द लकड़ी मिल के आगे थाना गांधीनगर दिनांक 25/04/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया प्रतिदिन की तरह दिनांक 24/04/25 को सुबह घर में ताला बंद कर मजदुरी करने निकली थी शाम को जब घर गयी तो घर के दरवाजे का ताला टुटा था एवं प्रार्थिया के घर के अदर रखा अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, उसमें रखा डेढ लाख रुपये जिसे अपने नातिन के विवाह के लिये लिये रखी थी उक्त नगद रकम गायब थे, साथ में 1 बोरी चावल भी गायब था। अगल बगल पुछताछ करने पर मोहल्ले के ही सिमोन ऊर्फ कोन्दा, मुमताज अंसारी एवं दीपांशु को घर के अहाते को निकलते हुए देखा गया हैं, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 254/25 धारा 331(3), 305, 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी सिमोन ऊर्फ कोन्दा, मुमताज अंसारी एवं दीपांशु लकड़ा कों पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा अपना नाम *(01) सिमोन ऊर्फ कोन्दा आत्मज बैदुस एक्का उम्र 30 वर्ष ((02) मुमताज अंसारी आत्मज दिल मोहम्मद उम्र 32 वर्ष (03) दिपांशु लकड़ा आत्मज राजेश लकड़ा उम्र 20 वर्ष सभी निवासी गंगापुर थाना गांधीनगर* का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से नगद रकम 5500/- रुपये बरामद किया गया हैं, तीनो गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय,प्रधान आरक्षक रुतम सिंह आरक्षक घनश्याम देवांगन, रविन्द्र साहू, मदन साय पैकरा, सैनिक रोशन गुप्ता, संतोष संत सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement