CM

15

21 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत राजापुर में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ( केबिनेट मंत्री दर्जा ) भानुप्रताप सिंह तथा पेसा क़ानून व संविधान के जानकार ब्लासुस तिग्गा आयेंगे।

21 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत राजापुर में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ( केबिनेट मंत्री दर्जा ) भानुप्रताप सिंह तथा पेसा क़ानून व संविधान के जानकार ब्लासुस तिग्गा आयेंगे।

*मैनपाट :-* मैनपाट तराई क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर में  भानुप्रताप सिंह, अध्यक्ष ( केबिनेट मंत्री दर्जा ) छत्तीसगढ़ राज्य जनजाति आयोग एवं  पेसा क़ानून व संविधान के जानकार ब्लासुस तिग्गा तथा क्षेत्र क्रमांक 13 के जिला पंचायत सदस्य माननीय इंजिनियर श्री निर्मल कुजूर जी दिनांक 21 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत राजापुर में आने वाले हैं। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह जी के अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम  सुबह 11:30 बजे से आरम्भ हो जायेगा। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत राजापुर के ग्राम सभा का संचालन होगा। जिसमें राजापुर के समस्त ग्रामवासी राजापुर के चल-अंचल सम्पत्ति पर सामूहिक रूप से दावा तथा आपत्ति करेंगे। जिसका रिपोर्ट ग्राम सभा में तैयार करेंगे। उसके अलावा पेसा क़ानून तथा संविधान की संवैधानिक जानकारी उपस्थित ग्रामवासियों को देंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आस-पास के समस्त ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों को आमंत्रित किया गया हैं। जिसमें  सैकड़ों -हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हो सकते हैं, ऐसी सम्भवना हैं।

इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का के मोबाईल नम्बर 6264214760 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement