CM

15

छत्तीसगढ़ के लिए यह बजट नहीं, जनता के साथ धोखा है! न नीति, न नियत, न कोई विजन—सिर्फ जुमलेबाजी और खोखले दावे परवेज़ आलम गांधी



छत्तीसगढ़ के लिए यह बजट नहीं, जनता के साथ धोखा है! न नीति, न नियत, न कोई विजन—सिर्फ जुमलेबाजी और खोखले दावे परवेज़ आलम गांधी

गैस सिलेंडर सस्ता करने आए थे और शराब सस्ता कर गए हैं।
ये था क्या? ये जनता तो छोड़िए, भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा।

न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा।
इस बजट में कुछ नहीं है, ना किसानों के लिए कोई योजना है, ना बेरोजगारों के लिए कोई योजना है और ना ही महंगाई कम करने के लिए कोई कार्ययोजना है।

परवेज़ आलम गांधी 
प्रदेश महासचिव 
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement