CM

15

डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की जबरन वसूली किये जाने के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।

डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की जबरन वसूली किये जाने के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।
🔷 *थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए थाना सीतापुर के प्रकरण मे पूर्व मे गिरफ्तार 05 आरोपियों कों जबरन वसूली के प्रकरण मे शामिल होने पर किया गया गिरफ्तार*।
🔷 *आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 नग लोहे का पिस्टल मय 01 नग जिंदा कारतूस एवं 02 नग एयर गन किया गया बरामद*।
🔷 *प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 61 बी. एन. एस. एवं 25-27 आर्म्स एक्ट जोड़कर की गई सख्ती से कार्यवाही*।
🔷 *गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही*।


⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्राथी शेखर अग्रवाल साकिन एमजी रोड पटपरिया थाना गांधीनगर दिनांक 03/01/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 02/01/25 के 11:00 बजे 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अर्टिगा चार पहिया वाहन से प्रार्थी के दुकान रवि मार्बल में भय दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग किये और नहीं देने पर दुसरे दिन मोबाइल से फोन कर पुनः धमकी देकर रूपये की मांग कर रहे थे कि इसके पूर्व भी उपरोक्तों के 05 साथी दिनांक 16/12/24 को आकर 77-78 हजार रूपये व दिनांक 17/12/24 को पुनः 10 लाख रूपये धमकी देकर ले लिये है कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 12/25 धारा 308(5) बी.एन.एस.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना प्रार्थी गवाहानो के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं आरोपीयों द्वारा किये गये मोबाइल से मिसकाल एवं कॉल का स्क्रीनशॉट की छायाप्रति प्रार्थी द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया था, मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपीयों को घेराबंदी कर दिनांक 02/01/25 को घटना कारित करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड प्राप्त किया गया जो प्रकरण में विवेचना दौरान दिनांक 16/12/24 को घटना कारित करने वाले अज्ञात 05 लोगो के संबंध में साक्ष्य मिला कि उपरोक्त सभी थाना सीतापुर के लुट के मामले में जेल में निरूद्ध है, उपरोक्त सूचना पर माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर उपरोक्तों की पहचान कार्यवाही कराने पर प्रार्थी ने बतौर आरोपी सही पहचान किया। जिसके बाद उपरोक्तों के संबंध में माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराया जाकर अनुमति बाद गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में उपरोक्त आरोपीगण *(01) विजय लोहार उर्फ शिवा आत्मज सतपाल लोहार उम्र 27 वर्ष जाति लोहार निवासी किलोई चोहारण मोहल्ला थाना सदर रोहतक जिला रोहतक हरियाणा (02) अभिषेक सिन्धु पिता सदानन्द सिन्धु उम्र 30 वर्ष जाति जाट निवासी ग्राम खेड़ीसाथ थाना आईएमटी जिला रोहतक हरीयाणा (03) अजमेर खान पिता अजीत खान उम्र 24 वर्ष निवासी धामर थाना सदर रोहतक हरीयाणा (04) सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानी उम्र 22 वर्ष निवासी इसराना पानीपत थाना इसराना जिला पानीपत हरीयाणा (05) अमित कुमार पिता करमवीर उम्र 35 वर्ष निवासी रोहतक वार्ड 10 थाना आई.एम.टी. रोहतक जिला रोहतक हरियाणा* से पुलिस रिमाण्ड दौरान पुछताछ करने पर दिनांक 16/12/24 व 17/12/24 को रवि मार्बल दुकान के संचालक शेखर अग्रवाल से रूपये धमका कर प्राप्त कर आपस में बांट लेना स्वीकार किये।  आरोपियों के द्वारा दिनांक 16/01/25 को प्रार्थी शेखर अग्रवाल के दुकान में जाकर रूपये लेने हेतु धमकी देने के दौरान प्रयुक्त पिस्तौल व डमी पिस्तौल को लुचकी घाट के पास लेजाकर छुपा देना बताया गया जो आरोपी विजय के कब्जे से एक नग लोहे का पिस्टल मय एक नग जिंदा कारतुस के, आरोपी सागर व अभिषेक के पेश करने पर दो नग एयर गन जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 61 बी.एन.एस. व 25- 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।


⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, साइबर सेल प्रभारी सी पी तिवारी एवं टीम स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक अतुल सिंह, बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, सत्येंद्र दुबे, आनंद गुप्ता, संजीव चौबे, राहुल सिंह, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement