#हबीब_तनवीर जी ने सदियों से चली आ रही लोक–कथाओं को अपने रंगकर्म का हिस्सा बनाया। दर्शकों को छत्तीसगढ़ के लोकजीवन से रू-ब-रू करवाया।
- उनके नाटक ‘बहादुर कलारिन’ का गीत -
“चोला माटी के हे राम एकर का भरोसा चोला माटी के....”आज हिंदुस्तान में सभी के होठों पर है।
- अपने नाटकों के माध्यम से भारतीय रंगमंच का मुहावरा बदलने वाले प्रसिद्ध रंगकर्मी, हबीब तनवीर जी के 100 वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
#HabibTanvir
0 Comments