कुसमी/बलरामपुर। बलरामपुर जिला के सामरीपाठ के भूताही कैंप क्षेत्र के अन्तर्गत सुदूर ग्राम बन्दरचुआ से लगे भुताही मोड में स्थापित एफ / 62 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाण्डेंट प्रमोद कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में आज दिन मंगलवार को शुभ भण्डारा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्र से पहुचे ग्रामीणों के साथ रक्षाबन्धन का त्योहार भी मनाया गया । साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को भोजन कराया गया। एफ / 62 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समवाय अधिकारी दुर्गा नन्दन श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुभ भण्डारा आयोजन में ग्राम भुताही व राहगीरो सहित अन्य गाँव के पुरुष-महिलाओ व बच्चों द्वारा काफी संख्या में भाग लिया गया ।
भण्डारा प्रोग्राम के तहत् लगभग 150 ग्रामीण उपस्थित होकर भंडारा के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई , इस कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत् प्रमोद कुमार सिंह कमाण्डेंट-62 के मार्गदर्शन में की गयी , इस अनूठी पहल में ग्रामीणों के साथ रक्षाबन्धन का त्योहार मनाते हुए सी० आर० पी० एफ0 के द्वारा सराहनीय कार्य की गई है जो नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में एक ठोस कदम इस क्षेत्र के लिए बताई जा रही है.
साथ ही इस परिक्षेत्र में लगातार नवीन कैम्पो के स्थापित किये जाने से सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यधारा में लानें हेतु केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा अनवरत सतत् प्रयास जारी है। इस आयोजन को सफल बनाने में मौके पर एफ / 62 समवाय के कम्पनी कमाण्डर दुर्गा नन्दन श्रीवास्तव समवाय अधिकारी, चुनचुना गाँव की सरपंच-हलकी नगेशिया, पुन्दाग गाँव के सरपंच संजय सिंह, भुताही की पंच हेमन्ति कोरवा .सहित स्कूल के शिक्षक बच्चे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
0 Comments