CM

15

"झूठा सरकार का झूठा वादा"मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों से 400 के सिलेंडर को 1200 में बेच रहें हैं।


"झूठा सरकार का झूठा वादा"

मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों से 400 के सिलेंडर को 1200 में बेच रहें हैं।

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले और लोकसभा चुनाव से 8 महीने पहले #गैस_सिलेंडर के दाम घटाकर देश की बहनों के जीवन को आसान करने की बात कही जा रही है।पीछले चार साल और चार महीने में किसी भाई ने बहन कीं तकलीफ़ों के बारे में नहीं सोचा।

मोदी सरकार की प्रत्येक जनविरोधी नीति जनता को याद है, बढ़ती हुई महंगाई का दंश 9 सालों तक इस जनता ने झेला है। 

9 सालों तक आप विदेश दौरों पर रहे, जनता से भेंट करने का समय नहीं रहा। आज आप हिंदुस्तान की जनता को स्नेहभेंट देना चाहते हैं।

मोदी जी समझ चुके हैं कि चार राज्यों में होने वाले चुनाव में उनकी हार निश्चित है एवं लोकसभा में भी INDIA गठबंधन से भी उन्हें पटकनी खानी पड़ेगी।

आपने 9 सालों में इस हिंदुस्तान को सिर्फ वादे दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे देश में बुरी तरह से असफल हुई है और अब मोदी जी अपनी नाकामियों एवं असफलता को 200 रुपए की सब्सिडी से ढकना चाह रहे हैं।

भारत के लोगों को मूर्ख बनाना और मूर्ख समझना बंद कर दीजिए मोदी जी।

10 साल से डाका डालने वालों, बहुत देर कर दी. ये पब्लिक है, ये सब जानती है।

(परवेज आलम गांधी)
   "प्रदेश महासचिव"
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement