भटगांव विधानसभा से हजारों की संख्या में आम नागरिक शफी अहमद को टिकट देने की मांग को लेकर अम्बिकापुर पहुंचे!
अम्बिकापुर/भटगांव विधानसभा से शफी अहमद के समर्थन में भटगांव विधानसभा के आज हजारों नागरिक उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव से भेंट मुलाकात किये इस दौरान आम नागरिकों ने सीधे उपमुख्यमंत्री से बात करते हुए शफी अहमद को टिकट देने की मांग की वही इस दौरान आम नागरिकों ने मोजुदा विधायक का विरोध करते हुए उन्होंने बदलने की मांग की है।
0 Comments