छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से इसका सीधा असर ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिल रहा है. जहां मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से बिना इलाज करवाएं बैरंग वापस अस्पतालों से लौटना पड़ रहा है. दरसअल सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर में स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे मरीज डॉक्टर सहित नर्सों को ढूंढने में अपना समय व्यतीत करते हुए नजर आए. वही अब देखना होगा कि इन स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से किस तरह से और आने वाले दिनों में मरीज सहित मरीज के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा या सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करेगी।
0 Comments