राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन आज छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा आयोजित "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" और पंचम विधानसभा के विधायकों के लिए आयोजित बिदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्कृष्ट विधायकों एवं उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारों को सम्मानित करने की यह परंपरा अत्यंत सराहनीय है. इससे विधायकों एवं मीडियाकर्मियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. एक मजबूत विधायिका जनहित, विकास और सुशासन का आधार स्तंभ है.
साथ ही राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मीडिया ने अपने विभिन्न रूपों के माध्यम से न केवल आम जनता को जागरूक, शिक्षित किया है, बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
समारोह में उत्कृष्ट विधायकों एवं मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया.राज्यपाल को भी विधानसभा द्वारा सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर राज्यपाल ने पं. उमादत्त शर्मा द्वारा संकलित एवं झाबरमल्ल शर्मा द्वारा संपादित "भारतीय देश भक्तों की कारावास कहानी" पुस्तक का विमोचन भी किया.
0 Comments