CM

15

पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है, सरकार हमारी बनेगी- नितिन नबीन


पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है, सरकार हमारी बनेगी- नितिन नबीन
//अंबिकापुर//
भाजपा छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन ने अपने दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में अंबिकापुर विधानसभा के कोर कमेटी की बैठक ली। बीजेपी संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह तथा विधानसभा प्रभारी रामकृपाल साहू की उपस्थिति में आयोजित बैठक में श्री नितिन नबीन ने कोर कमेटी के सदस्यों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से बातचीत की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है, सरकार हमारी बनेगी। भूपेश सरकार को लेकर जनता का भ्रम अब टूट गया है, रोज सामने आ रहे नए नए घोटालों ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है। हमारे कार्यकर्ता बस जी जान से जुट जाएं जनता बीजेपी वोट देने तैयार बैठी है। आगे उन्होंने कोर कमेटी के प्रत्येक सदस्य को दो दो शक्ति केंद्र की जवाबदारी देने की बात कहते हुए सभी से चुनाव तक पूर्ण समय देने का आग्रह किया। इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पौने पांच वर्षों के भूपेश सरकार में ही आम जनता को लगने लगा है कि उन्होंने कॉंग्रेस को वोट देकर गलती कर दी। अपनी गलती सुधारने के लिए जनता तैयार है बस हमें उनके पास जाना है। 
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, प्रबोध मिंज, भारत सिंह सिसोदिया, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, प्रशांत त्रिपाठी, अंबिकेश केशरी, विनोद हर्ष, मंजूषा भगत, मधु चौदह, विकास पांडे, राधेश्याम ठाकुर, मधुसूदन शुक्ला, संतोष दास, रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा, आलोक दुबे, रामप्रवेश पांडे, सर्वेश तिवारी, दिनेश साहू, अनिल सिंह, राम केशवर राजवाड़े, गोपाल सिन्हा, आकाश गुप्ता, विश्वविजय तोमर, नकुल सोनकर, अवधेश सोनकर, संजय सोनी, संतोष द्विवेदी तथा शरद सिन्हा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। 

जिला संवाद प्रमुख
 भाजपा सरगुजा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement