CM

15

अंबिकापुर क्षेत्र का ज्यादा हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है. यही वजह है कि जंगली जानवरों का आगमन अंबिकापुर के रिहायशी क्षेत्र में अमूमन देखा जाता है.

अंबिकापुर क्षेत्र का ज्यादा हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है. यही वजह है कि जंगली जानवरों का आगमन अंबिकापुर के रिहायशी क्षेत्र में अमूमन देखा जाता है. यही वजह रही कि आज सुबह अंबिकापुर के वन परीक्षेत्र अंतर्गत घुटरापारा में कोटरा जानवर एक ग्रामीण के घर घायल अवस्था मे गुस गया. इधर ग्रामीण ने जैसे ही जंगल के जानवर को देखा तो वन विभाग को सूचना देखकर मौके पर बुलाया गया. जहां वन विभाग ने घायल कोटरा जानवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. घायल कोटरा को शहर के संजयपार्क में रखकर वन विभाग की निगरानी में देखभाल किया जाएगा. वही जंगली कोटरा के स्वास्थ्य में सुधार आने पर उसे फिर जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement