डी के सोनी को मिला बेस्ट सोशल वर्कर का अवॉर्ड विशाखापत्तनम के पब्लिक लाइब्रेरी के हॉल में कार्यक्रम का हुवा आयोजन आंध्र प्रदेश की एक्ट्रेस के हाथो दिया गया अवार्ड।
===========
सरगुजा अंबिकापुर से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डी०के० सोनी जी जो पेशे से अधिवक्ता भी हैं उनके द्वारा हमेशा से भ्रष्टाचार, न्याय में देरी एवं विभिन्न क्षेत्र में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं,
डी०के० सोनी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी एवं कानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं।
डी०के० सोनी वर्तमान में भी अनेको सामाजिक गतिविधियों में लगे रहते हैं और शासकीय योजनाओं में होने वाली गड़बड़ियों को उजागर कर आम जनता के सामने रखते हैं जिससे आम जनता जागरूक हो रही है।
जिसको लेकर वर्ड चेरीटेबल फाउंडेशन संस्था के द्वारा अलग अलग छेत्र में अच्छा कार्य करने वालो का नॉमिनेशन मंगाया गया था जिसमे डी के सोनी के द्वारा लगातार सामाजिक गतिविधियों में अच्छा कार्य करने के कारण पूरे दस्तावेज को डी के सोनी के द्वारा नॉमिनेशन में भेजा गया जिसमे डीके सोनी का आवेदन स्वीकार कर उन्हें विशाखाप्तान्म बुलाया गया जहा पर पब्लिक लाइब्रेरी के हॉल में दिनाक 30/6/23 को आंध्रप्रदेश की एक्ट्रेस संध्या रानी नायक और शिल्पा नायक के हाथो अवॉर्ड दिया गया। उक्त कार्यकर्म में वर्ड चेरीटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर अमर कुमार बाग, यू विजय कुमार तथा देश के अलग अलग राज्य से आए अतिथि सामिल हुए
उक्त अवार्ड डीके सोनी को मिलने से उनके परिवार और मित्रो में खुशी का माहौल है ।
डी के सोनी का कहना हैं की यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढ़ता है और भविष्य में आगे और तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को किया जायेगा
डीके सोनी
अधिवक्ता
नवापारा अंबिकापुर छत्तीसगढ़
7999424423,9826152904
0 Comments