CM

15

प्रियंका गांधी के स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर की सड़क पर फूल बिछाए गए थे।

प्रियंका गांधी के स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर की सड़क पर फूल बिछाए गए थे।

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरे दिन प्रियंका गांधी भी रायपुर पहुंची। प्रियंका गांधी के स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर की सड़क पर फूल बिछाए गए थे। हाइड्रोलिक सिस्टम से रंग-बिरंगी पंखुड़ियां उड़ाई गई। प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए। दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की है। कुछ ही देर में खड़गे और फिर सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। इसके साथ देश भर के डेलीगेट्स से बात करेंगे।

इन तीन मुद्दों पर दिन भर होगी चर्चा

शनिवार को अधिवेशन में शामिल बड़े नेता देश के तीन बड़े मुद्दों पर बात करेंगे। ये मुद्दे हैं राजनीतिक हालातों पर, अर्थव्यवस्था पर और इंटरनेशनल अफेयर्स पर। देश में सेंट्रल एजेंसियों का सियासी इस्तेमाल किए जाने, अर्थव्यवस्था को कांग्रेस कैसे संभाल सकती है या बेहतर कर सकती है, और देश की विदेश नीतियों पर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक इन मुद्दों पर कांग्रेस पूरी तरह से अपनी रणनीति तैयार करेगी। इसके बाद शाम के वक्त कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement