CM

15

"चक्कर खाकर गिरे 45 वर्षीय व्यक्ति के लिये सरगुजा डॉयल-112 बनी मसीहा"

#CG_Dial_112
#DPCR_Dial_112_Surguja
Surguja Police Official
Dpcr Surguja 

"चक्कर खाकर गिरे 45 वर्षीय व्यक्ति के लिये सरगुजा डॉयल-112 बनी मसीहा"

आज दिनांक 25 फरवरी 2023 को समय 18:59 बजे डॉयल-112 द्वारा सेंट्रलाइज्ड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर रायपुर के माध्यम से सरगुजा डॉयल-112 को सूचना प्राप्त हुई कि गुदरी बाजार में लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति के चक्कर आ जाने से गिर गया है एवं सिर पर गहरी चोट आ जाने से काफी ब्लड निकल रहा है। व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है कि सूचना प्राप्त होने पर पर डीपीसीआर डॉयल-112 सरगुजा के निर्देशन में तत्काल अम्बिकापुर थाने में तैनात ईआरव्ही अम्बिकापुर शेर-1 को मॉनिटरिंग करते हुये घटना स्थल हेतु रवाना किया गया। डॉयल-112 के कर्मवीरों द्वारा घटनास्थल पहुँचकर देखा तो जहाँ व्यक्ति  घायल स्थिति में था वहाँ तक डॉयल-112 ईआरव्ही नहीं जा सकती थी। अपना मानवीय दृश्य दिखाते हुये 112 के कर्मवीरों द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराते हुये पास रखे ठेले में सुरक्षित लेटाकर 112 ईआरव्ही में बैठाकर जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में उचित उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

इस पुनीत कार्य में डीपीसीआर डॉयल-112 सरगुजा एवं अम्बिकापुर थाना में संचालित ईआरव्ही "अम्बिकापुर शेर-1" में तैनात आरक्षक निलेन्द्र लकड़ा एवं चालक कुंते पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement