कलेक्टर कुन्दन कुमार मंगलवार को देर शाम दरिमा में मा महामाया एयरपोर्ट उन्नयन कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।
अम्बिकापुर 21 फरवरी 2023/ कलेक्टर कुन्दन कुमार मंगलवार को देर शाम दरिमा में मा महामाया एयरपोर्ट उन्नयन कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने रन-वे सहित अन्य कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने रन-वे को एयरपोर्ट ऑथॉरिटी के मानक अनुसार फाइनल लेयर तक सुदृढ व लेवल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन में एयरपोर्ट ऑथॉरिटी की टीम निरीक्षण में आने वाली है। टीम के आने से पहले सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा हो जाना चाहिए। वर्तमान में एयरपोर्ट उन्नयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रात में भी कार्य चल रहा है। लेबर संख्या बढ़ा दी गई है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments