#CG_Dial_112
#DPCR_Dial_112_Surguja
Surguja Police Official
Dpcr Surguja
आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को समय 02:13 बजे डॉयल-112 द्वारा सेंट्रलाइज्ड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर रायपुर के माध्यम से सरगुजा डॉयल-112 को सूचना प्राप्त हुई कि बरेजपारा तालाब के पास एक 3 वर्ष का मासूम बच्चा अपने घर का रास्ता भटक गया है, की सूचना पर डीपीसीआर डॉयल-112 सरगुजा के निर्देशन में तत्काल अम्बिकापुर थाने में तैनात ईआरव्ही अम्बिकापुर शेर-1 को मॉनिटरिंग करते हुये घटना स्थल हेतु रवाना किया गया। डॉयल-112 के कर्मवीरों द्वारा घटनास्थल पहुँचकर मासूम से पूछने पर वो कुछ बोल नही पा रहा था व टीम द्वारा आसपास पतातलाश करने पर मासूम के परिजनों का भी कुछ पता नहीं हो पाने पर डॉयल-112 के कर्मवीरों द्वारा उक्त मासूम का फोटो खींचकर तत्काल सरगुजा पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ-साथ अन्य ग्रुपों में शेयर किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद मासूम बच्चे के परिजनों का पता चलने पर मासूम बच्चे के पिता को सकुशल मासूम को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा डॉयल-112 टीम को इस नेक कार्य हेतु सराहा गया एवं सरगुजा डॉयल-112 की प्रशंसा की गयी।
इस पुनीत कार्य में डीपीसीआर डॉयल-112 सरगुजा एवं अम्बिकापुर थाना में संचालित ईआरव्ही "अम्बिकापुर शेर-1" में तैनात आरक्षक निलेन्द्र लकड़ा एवं चालक कुंते पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments