भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सरगुजा इकाई ने जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में केंद्रीय कृषी मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप सरगुजा जिले में कृषी विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग की है।
अंबिकापुर/ केंद्रीय कृषि मंत्री के अम्बिकापुर आगमन के 1 दिन पूर्व सौपे गये इस ज्ञापन में आदिवासी बहुल कृषि प्रधान सरगुजा संभाग के लिए इसे समय की जरूरत बताया है। 6सूत्रीय ज्ञापन में यह संबोधित किया गया है कि कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना से सरगुजा क्षेत्र की परंपरागत खेती विधि में नवाचार आने से खेती का नया मॉडल बनेगा। क्षेत्र की कृषि उन्मुखी अर्थव्यवस्था को नए अनुसंधान का लाभ प्राप्त होगा साथ ही फसलों की विद्यमान स्थानीय प्रजाति के अधिक उपज का मार्ग प्रशस्त होगा। इन कदमों से क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पलायन रुकेगा। इस दौरान एन एस यु आई के सदस्य राधे अग्रवाल, अभिषेक सोनी, अतुल यादव, सुशील कसेरा, संचर नवाज़, अंकित जायसवाल, आयुष जायसवाल आदि भी मौजूद थे।
0 Comments