CM

15

बच्चों के लिए सदा सकारात्मक एवं दुआओं भरे बोल ही बोले - ब्रह्माकुमारी विद्या बहन

बच्चों के लिए सदा सकारात्मक एवं दुआओं भरे बोल ही बोले - ब्रह्माकुमारी विद्या बहन

 समर कैंप के समापन पर बच्चों ने दिया रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति_

अंबिकापुर/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप उमंग 2025 का समापन हो गया। संस्था के स्थानीय नव विश्व भवन चोपड़ा पर में 11 मई को समापन समारोह का आयोजन मातृ दिवस की थीम पर किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा उद्देश्य पूर्ण भावनात्मक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता में एकता को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति द्वारा भारत के गौरवशाली संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। नाटक के माध्यम से समर कैंप के बच्चों ने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को प्रदर्शित करते हुए सभी को इनके संयमित एवं सकारात्मक उपयोग का संदेश दिया। साथ ही अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा करने की प्रेरणा भी दिया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज अंबिकापुर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां की दुआओं एवं लोरी में बच्चों के भविष्य को निर्धारित करने की शक्ति होती है। उन्होंने कहानियों के माध्यम से हमारी सोच एवं बोल का बच्चों की मनोस्थिति पर पढ़ने वाले प्रभाव को स्पष्ट करते हुए सभी अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रति सदा अच्छा सोचने एवं उनके उमंग उत्साह को बढ़ाने वाले सकारात्मक बोल बोलने का निवेदन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंबिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत* ने बच्चों द्वारा दिए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह अंबिकापुर का भाग्य है जो ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से बच्चों के लिए इस प्रकार का आयोजन कर रहे हैं जहां बच्चे अपने बड़ों का आदर, अच्छी आदतों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की कलाओं में निपूर्णता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने समर कैंप में सिखाई बातों को सदा अपनाने की प्रेरणा बच्चों को दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हु
 *भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया* ने अपने बचपन की स्मृतियां बच्चों के साथ बांटते हुए कहा कि यह बचपन का समय आपका स्वर्णिम समय है जिसमें आप बहुत अच्छी बातें सीख रहे हैं नए-नए दोस्त बना रहे हैं। इस समर कैंप में सीखी हुई बातें आपके जीवन में आगे बढ़ाने में बहुत मदद करेगी इसलिए हम सदा ही यहां आते रहे और अच्छी बातें सीखते रहें। 
*भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद आलोक दुबे* ने बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स एवं लिखे गए निबंध की सराहना करते हुए समर कैंप में बच्चों द्वारा सीखे गए संस्कारों की सराहना की एवं संस्था द्वारा ऐसे आयोजन हेतु संस्था का तथा विद्या बहन का आभार व्यक्त किया ।
*नगर निगम अंबिकापुर के एमआईसी मेंबर मनीष सिंह* ने कहा कि अंबिकापुर शहर को ऐसे समर कैंप की और आवश्यकता है जिसमें बच्चे नैतिक मूल्य, संस्कार और अपनी संस्कृति के बारे में अच्छी बातें सीखें। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित अंबिकापुर बार एसोसिएशन के सचिव विजय तिवारी एवं पूर्व पार्षद रिंकू वर्मा ने भी संबोधित कर अपनी शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों ने  अपनी मांओ को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। समर कैंप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता में अनुष्का शाह एवं आरोही अग्रवाल, निबंध प्रतियोगिता में साक्षी माली , कामिनी पैकरा एवं अदिति जायसवाल, भाषण प्रतियोगिता में कुमारी मानसी  तथा क्विज में आर्यन सिंह एवं आशुतोष तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समर कैंप में बेस्ट स्टूडेंट का खिताब  कक्षा दसवीं के छात्र प्रणव पांडे एवं कक्षा आठवीं की छात्रा दीप शिखा पाठक ने जीता। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं नगरवासीयो ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। ब्रह्माकुमारी विद्या बहन बताया कि आगामी 12 तारीख से अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय निशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका समय प्रातः 9 से 10 एवं संध्या 7 से 8 है सभी अभिभावक एवं बच्चे किसी भी एक समय पर उपस्थित होकर के इस मेडिटेशन शिविर का लाभ ले सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement