सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का सुशासन तिहार में किए गये आवेदन का निराकरण कैसे किया गया हैं ? उसकी जानकारी समाधान शिविर में लेंगे और निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यावाही करने की मांग करेंगे।
*मैनपाट :-* सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का ने सुशासन तिहार के तहत सर्वजनिक हित में कुल 60 आवेदन किया हैं। उसका आवेदन राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग, बिजली विभाग, उधानिकी विभाग, क़ृषि विभाग, श्रम विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग इत्यादि और अन्य कई विभाग से संबंधित आवेदन हैं। लेकिन सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का से बहुत सारे विभाग अभी तक सम्पर्क नहीं किए हैं। उसके चलते सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का को लग रहा हैं कि मेरे आवेदन का निराकरण अच्छे से नहीं हो रहा हैं होगा और कुछ विभाग वाले सम्पर्क किए थे, किन्तु उनका निराकरण भी उन्हें संतोष जनक नहीं लगा हैं। इसलिए सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का का कहना हैं कि समाधान शिविर में सर्वजनिक हित में किए गये सभी आवेदन का जाँच पड़ताल संबंधित विभाग से करेंगे और उनसे पूछनेगे कि मेरे आवेदन का निराकरण किस प्रकार से किया गया हैं ? उसकी जानकारी दीजिये। इसके अलावा इस क्षेत्र की लोगों के लम्बे समय से जो प्रकरण कार्यालय में लंबित हैं जैसे कि मुवाजा सहायता राशि, आर्थिक जन हानि सहायता राशि, सारुजोबा पहाड़ की फर्जी पट्टा इत्यादि प्रकरण से संबंधित लंबित प्रकरण का निराकरण लोक सेवा गरंटी के समय सीमा के अनुसार क्यों नहीं किया गया ? उन सबका जवाब मांगेंगे और संतुष्ट जनक नहीं मिलने पर समाधान शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यावाही की मांग करूँगा कहा हैं। देखते हैं सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का के 60 आवेदनों का निराकरण होता हैं या नहीं या फिर फिर उनका मांग कागज में ही रह जायेंगे।।
0 Comments